शाजापुर, 24 जनवरी 2021/ रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान भाई 25 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक पंजीयन करवा सकते है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एच आर सुमन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 79 पंजीयन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन एवं संशोधन का कार्य होगा। जिन किसानों द्वारा विगत वर्ष में खाद्यान्न विक्रय के लिए रबी अथवा खरीफ के लिए पंजीयन कराया गया है उन्हें रबी सीजन वर्ष 2021-22 में पंजीयन के लिए किसी दस्तावेज या आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है। यदि विगत वर्ष के पंजीयन में किसी प्रकार के संशोधन या परिवर्तन की आवश्यकता होने पर प्रमाणिक दस्तावेज पंजीयन केंद्र पर प्रस्तुत करना होगा।
वनाधिकार पट्टाधारी एवं सिकमी किसानों को वनपट्टा तथा सिकमी अनुबंध की प्रति उपलब्ध कराना होगी। जिन किसानों द्वारा विगत रबी एवं खरीफ विपणन में पंजीयन नहीं कराया गया था एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटाबेस उपलब्ध नहीं है, ऐसे किसानों को समिति स्तर पर पंजीयन के लिए आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा।
गेहूं के पंजीयन का कार्य प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थाओं के पंजीयन केन्द्र, गिरदावरी किसान एप, कियोस्क कॉमन सर्विस सेनटरध्लोक सेवा केन्द्र पर गिरदावरी किसान एप से किया जाएगा। सिकमीदार एवं वनाधिकार पट्टेधारी किसानों का पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र पर ही किया जाएगा। किसान पंजीयन भू-अभिलेख डाटाबेस आधारित किया जाएगा।