ग्राम दिल्लोदरी एवं मेहंदी में राजस्व अभियान की कार्रवाई का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

शाजापुर, 21 जनवरी 2021/ द्वितीय चरण के राजस्व अभियान में चल रही कार्रवाई को देखने कलेक्टर श्री दिनेश जैन अचानक ग्राम दिल्लोदरी एवं मेहंदी पहुंचे। इन ग्रामों में ग्रामीणजनों से चर्चा करने के उपरांत कलेक्टर ने फौती नामांतरण, बटवारा, राजस्व रिकार्ड को अद्यतन नहीं करने के कारण पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएल सोलंकी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम दिल्लोदरी में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानो का डाटा पोर्टल पर दर्ज नहीं करने के कारण पटवारी को निर्देश दिये कि दो दिवस में शेष बचा हुआ कार्य पूरा करें अन्यथा उसे निलंबित कर दिया जायेगा। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन पटवारियों द्वारा फौती नामांतरण प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं किया जा रहा है उनके इंक्रीमेंट रोकें। दिल्लोदरी के ग्रामीणों ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान नहीं है। उन्हें सामग्री प्राप्त करने लौहरवास जाना पड़ता है। वहां की उचित मूल्य की दुकान 17, 18 एवं 19 तारीख को ही खुलती है। इसके बाद उस दुकान से सामग्री नहीं ली जाती। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी को तत्काल जाँच करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक माह की 07 तारीख को सभी राशन की दुकानों पर “अन्न उत्सव” का आयोजन होता है, इस दिन निगरानी समिति एव नोडल अधिकारी के समक्ष उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जाता है। “अन्न उत्सव” के अलावा भी किसी भी दिन उचित मूल्य की दुकान से सामग्री प्राप्त की जा सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम में पानी की समस्या है। कलेक्टर ने तत्काल कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से दुरभाष पर चर्चा कर ग्राम की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि उनके ग्राम में जलजीवन मिशन के तहत घर-घर नल देने की योजना का क्रियान्वयन अगले 8 माह के भीतर पूरा हो जायेगा। ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन की जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय भवन में लगाया जा रहा है, जो ग्राम से दूर है। कलेक्टर ने प्राथमिक विद्यालय भवन को राईट आफ कर डिस्मेंटल करने के लिए कहा। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने राजस्व रिकार्ड की समय-समय पर जाँच करते रहें, यदि कोई कमी रहती है तो उसको तत्काल सुधरवाएं। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें। आयुष्मान कार्ड से चिंहित प्राइवेट चिकित्सालयों में भी 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क उपचार होता है।

ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए तय स्थान पर अन्य व्यक्ति का कब्जा होने की जानाकरी सरपंच श्री चंदरसिंह गुर्जर ने दी। कलेक्टर ने तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़ को जमीन का सीमांकन करने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि सरकार के काम में बाधा डालने वाले या शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी। जहरीली शराब के संबंध में कलेक्टर ने सभी ग्रामीणों से कहा कि उनके आसपास यदि कोई अवैध रूप से शराब बेच रहा या बना रहा हो, तो इसकी सूचना दें। इसी तरह उन्होंने कोविड वैक्सिन की भी जानकारी ग्रामीणों को दी।

ग्राम मेहंदी में कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए भी ग्राम स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इस ग्राम के लोगों ने बताया कि सरपंच द्वारा ग्रामसभा आदि की बैठकें नहीं ली जाती हैं। भाटखेड़ी के लाखनसिंह ने बताया कि उनके यहां शौचालय नहीं बना है, फिर भी उनका नाम शौचालय की सूची में है, इसलिये उन्हें लाभ नहीं मिल पाया। उसकी दिव्यांग पुत्री के लिए कलेक्टर ने ट्रायसिकल प्रदान करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार श्री कैलाश मालवीय को निर्देश दिये कि ग्राम का अतिक्रमण हटवाएं और चारागाह की जमीन को मुक्त कराएं। ग्राम की द्रोपदी बाई ने बताया कि उनके पति वर्ष 2005 से कहीं चले गए हैं, तब से मिले नहीं है। अत: उनके पति के नाम की भूमि पर उनका भी नाम दर्ज कर दिया जाए। कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह मोहनलाल नग्गा जी ने बताया कि उनकी भूमि सिंचित नहीं है, फिर भी खसरे में नदी से सिंचित दिखायी गई है, इसलिये उसे कपिलधारा कूप योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। कलेक्टर ने तत्काल रिकार्ड में सुधार करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने बताया कि उनका ग्राम ओडीएफ घोषित हो गया है, किन्तु कई घरों में शौचालय बने ही नहीं है। कमलसिंह ने उनकी भू-ऋण पुस्तिका दिखाते हुए बताया कि खसरे में उनका नाम दर्ज नहीं है। इसी तरह कांताबाई बालचन्द्र रमेश आदि ने खाद्यान्न नहीं मिलने की जानकारी दी।

आंगनवाड़ी का निरीक्षण

ग्राम मेहंदी में कलेक्टर ने आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया। यहां कार्यकर्ता से बच्चों को वितरित किये जा रहे रेडी-टू-ईट की जानकारी ली और प्रदाय किये जा रहे पैकेट्स को देखा। साथ ही कलेक्टर ने ग्राम पंचायत भवन, उपस्वास्थ्य केन्द्र आदि का निरीक्षण किया।

ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने के निर्देश

ग्राम पंचायत मेहंदी में ग्राम पंचायत भवन को किसी ग्रामीण को अवैध रूप से निवास करने के लिए देने पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सचिव मायाराम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये। ग्राम में शासकीय भवनों के आसपास यहां-वहां घूड़े होने पर भी कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की।

राजस्व अभियान के तहत 14 ग्रामों में लगे कैम्प

जिले में 14 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक चलाए जा रहे राजस्व सेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्रत्येक गुरूवार को राजस्व अधिकारियो को ग्रामों में उपस्थित रहकर राजस्व संबंधी आवेदनों-शिकायतों एवं अन्य कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुरूवार को शाजापुर तहसील के ग्राम दिल्लोदरी, मेहंदी, मक्सी एवं बड़नपुर, मो. बड़ोदिया तहसील के ग्राम वीरागांव एवं बिजनाखेड़ी, गुलाना तहसील के ग्राम चौकी हिदायतपुर, शुजालपुर तहसील के ग्राम भ्याना जादोपुर, लसुल्डिया हेजम एवं हीराना, कालापीपल तहसील के ग्राम चकराना बड़ एवं हरजिखेड़ा, अवन्तिपुर बड़ोदिया तहसील के ग्राम लालपुरा तथा पोलायकलां तहसील के ग्राम उमरोद देवास में शिविर लगाया गया।

इन ग्रामों में कुल 114 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 67 मौके पर निराकरण किया गया, 47 आवेदन निराकरण के लिए शेष हैं। दिल्लोदरी में कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 5 का निराकरण हुआ। इसी तरह ग्राम मेहंदी में 22 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 11 का निराकरण, मक्सी में 8 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से सभी का निराकरण, बड़नपुर में 05 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 03 का निराकरण, वीरागांव में 03 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण शेष है, बिजनाखेड़ी में 02 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 01 का निराकरण, चोकी हिदायतपुर में 21 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 11 का निराकरण, भ्यानाजादौपुर में 04 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से सभी का निराकरण, लसुडियाहेजम में 12 आवेदन प्राप्त हुए सभी का निराकरण शेष है, हिराना में 06 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण हो गया, चकराना बड़ में 08 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण हो गया, हर्राजखेड़ा में 04 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण हो गया, लालपुरा में 05 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 03 का निराकरण तथा उमरोद देवास में 04 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 03 का निराकरण हुआ है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गौशालाओं में गौवंश का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें – आगर मालवा कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा     |     मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर सुश्री बाफना     |     शाजापुर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ विधायक एवं कलेक्टर ने चर्चा की     |     श्योपुर कलेक्टर श्री कन्याल का त्वरित निराकरण अब ट्रेक्टर और कृषि यंत्र खरीद सकेंगे चार हितग्राही बागचा के विस्थापित चार हितग्राहियों की राशि रिलीज करने पत्र जारी     |     पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे कलेक्टर-किशोर कन्याल व एसपीवीरेंद्र जैन, निर्वाचन पूर्व तैयारियों के निर्देश     |     आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों का 36 सदस्यीय दल करेगा अध्ययन एवं भ्रमण     |     छत्तीसगढ़: मारो-मारो बोलकर पीछे पड़ी भीड़, भागकर SDM ने ऐसे बचाई जान-Video     |     ओवरटेक को लेकर विवाद, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या; बेटे को बचाने के लिए ऊपर लेटी रही मां     |     जेजे हत्याकांड, गुलशन कुमार और अब बाबा सिद्दीकी का मर्डर… मुंबई के क्राइम में यूपी कनेक्शन     |     मुंबई गोलीकांड से कैसे हाइलाइट हो गई बहराइच की कहानी?     |