शाजापुर, 20 जनवरी 2021/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में दिव्यांगो को रोजगार दिलाने के लिए जिले में एक सार्थक प्रयास किया गया। जिसके तहत जिले के दिव्यांग शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ई-दक्ष केन्द्र पर ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें दिव्यांगजनों के रोजगार के लिए वर्ष 1999 से कार्यरत इंदौर की रेड्डी फाउंडेशन द्वारा आज जूम ऐप के माध्यम से शाजापुर जिले के शिक्षित दिव्यांगो को रोजगार के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण के अवलोकन के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने दिव्यांगो को रूचि अनुरूप रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए रेड्डी फाउंडेशन की सीईओ श्रीमती रश्मि से ऑनलाइन चर्चा भी की। दिव्यांगो ने जूम एप्प के माध्यम से रोजगार/नौकरी के संबंध में रेड्डी फाउंडेशन के प्रबंधक श्री शुक्ला से सवाल भी पूछे, जिनका उत्तर श्री शुक्ला ने दिया। रेड्डी फाउंडेशन के प्रबंधक ने कहा कि दिव्यांगो को हर क्षेत्र में रोजगार दिलाने हेतु प्रशिक्षण देने में हर संभव प्रयास किये जायेंगे। कलेक्टर श्री जैन ने भी दिव्यांगो से चर्चा की एवं कहा कि यह तो पहला प्रयास है आगे प्लॉन बनाकर सभी दिव्यांगो को रोजगार दिलाने के प्रयास करेंगें। इस अवसर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, जिला समग्र संयोजक श्री नरेन्द्र तिवारी, ई-दक्ष केन्द्र प्रभारी श्री दीपक चौबे, श्री प्रकाश गिरी गौस्वामी, श्री लखन सिसोदिया एवं समस्त शाजापुर के दिव्यांगजन उपस्थित थे।