मप्र के पुलिसकर्मियो के लिए बड़ी खबर, मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान मध्यप्रदेश By Shahzad Khan Last updated Oct 13, 2022 1,496 भोपाल मालवा अभीतक – गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिये आगामी सत्र में विधिवत प्रस्ताव लाया जाकर अमली जामा पहनाया जायेगा। साप्ताहिक अवकाश मिलने से पुलिसकर्मी अपने घर-परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा सोमवार को एक समाचार-पत्र द्वारा आयोजित पुलिस अवार्ड समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समाचार-पत्र द्वारा पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिये आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : यूट्यूब- https://youtube.com/channel/UCZF8JMVuSpQVJwceqhyQB4A फेसबुक- https://www.facebook.com/malwaabhitak/ ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें : https://play.google.com/store/apps/details?id=app.malwaabhitak.smcws 1,496 Share