माफिया, गुंडो, राशन माफिया और सूदखोरों के लिए- शाजापुर कलेक्टर ने बनाया प्लान टीम के साथ बैठक ली

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

शाजापुर, 09 जनवरी 2021/ माफिया, गुंडो, राशन माफिया और सूदखोरों को चिंहांकित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, खनिज अधिकारी श्री आरएस उईके, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण श्री एसएन मरकाम उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां-जहां अतिक्रमण है उसको चिंहिंत कर शासकीय संपत्ति को अतिक्रमण से मुक्त कराएं। आरसीएमएस के प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करें। जहां-जहां गौशाला के निर्माण में भूमि का विवाद है वहाँ गौशाला के लिए अन्य स्थान मुहैया कराएं। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को संतुष्टि के साथ निराकृत करें। मिलावटखोरों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करवाएं। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि लोगों की समस्याओं का तहसील स्तर पर ही निराकरण करें, ताकि उन्हें जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए अब तक 280 ग्राम पंचायतों से चर्चा हुई है, इनमें से अधिकांश जगह पटवारी के नहीं मिलने की शिकायत मिली है। राजस्व अधिकारी पटवारियों को अपने हल्का मुख्यालय पर उपस्थित रहने के लिए कहें, पटवारियों की नियमित रिपोर्ट प्राप्त करें और पटवारियों के कार्यों पर नियंत्रण रखें। उन्होंने वसूली के संबंध में कहा कि जिले को 4 करोड़ रूपये का लक्ष्य मिला है। सभी राजस्व अधिकारी वसूली के लिए पटवारियों को लक्ष्य दें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में सवा दो लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें से मात्र एक लाख उपभोक्ता नियमित बिजली के बिलों का भुगतान कर रहे हैं। जबकि 1.25 लाख उपभोक्ता डिफाल्डर है जिन पर 130 करोड़ रूपये बकाया है। बिजली की बकाया राशि का पुलिस, तहसीलदार के सहयोग से आरआरसी के माध्यम से वसूली करें। खनिज के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि माफिया, गुंडे और बकायादारों से वसूली करें। उन्होंने वसूली के लिए 50 लाख रूपये का लक्ष्य दिया। कलेक्टर ने परिवहन, उर्जा, खनिज, आबकारी विभाग के अधिकारियो से कहा कि अधिक से अधिक राजस्व संग्रहण करें। बैंको एवं अन्य विभागों की आरआरसी के माध्यम से राजस्व् अधिकारी वसूली कराएं। जिला पंजीयन अधिकारी श्री कोविंद स्वामी को निर्देश दिये कि बकायादारों से वसूली करें। परिवहन अधिकारी श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में दिसम्बर तक 20 करोड़ रूपये के लक्ष्य के विरूद्ध 13 करोड़ रूपये की वसूली हो गई है। मार्च तक 8 करोड़ रूपये की और वसूली कर ली जायेगी। पंजीयन विभाग के अधिकारी श्री कोविंद स्वामी ने बताया कि इस वर्ष 58 करोड़ रूपये का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माह दिसंबर तक 49 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हो गया है।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि कोरोना माहमारी के दौरान सभी राजस्व अधिकारियों ने विपरीत परिस्थितियों में अच्छा परिश्रम किया है, इसके लिए उन्होंने सभी की प्रशंसा की। गुलाना तहसील को आदर्श बनाने के लिए भी सभी राजस्‍व अधिकारियों ने अच्छी मेहनत की है। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि दिन-प्रतिदिन टेक्नोलॉजी में बदलाव आ रहा है। टेक्नोलॉजी के साथ सामंजस बनाकर अपने कार्य को तेज गति दें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अकोदिया श्री मुकेश सांवले, सुंदरसी श्री अजय अहिरवार को नामांतरण कार्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की। बटवारा प्रकरण में नायब तहसीलदार गुलाना श्री कैलाश मालवीय एवं तहसीलदार कालापीपल श्री रमेश सिसोदिया की प्रशंसा की। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को वाहनों पर वायरलेस सेट लगाने के लिए कहा। सभी राजसव् अधिकारी अपने कार्यों के साथ-साथ अन्य योजनाओं के कार्यों को भी देखें। अपने क्षेत्र के बैंक अधिकारी से संपर्क में रहें। स्वच्छ भारत अभियान के कार्यों में रूचि लेकर सतत समीक्षा करें। आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा करें। उपार्जन के लिए अभी से मैपिंग कर लें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बलूचिस्तान में विस्फोट, 34 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल     |     प्रदूषण के खिलाफ जंग में दिल्ली एक बार फिर से तैयार, CM केजरीवाल ने जारी किया ‘विंटर एक्शन प्लान’     |     झांसी के छात्र राजौरी में पिटे तो यूपी में कश्मीरी स्टूडेंट्स पर टूट पर लड़के, नवोदय स्कूल में जमकर हुआ बवाल     |     टीवी पर राजनीतिक टॉक शो में भिड़े दो बड़े दिग्गज नेता, एक-दूसरे को जमकर मारे थप्पड़     |     उपचार में लापरवाही से छात्रा की मौत, शव बाहर फेंकने पर अस्पताल ‘सील’….पंजीकरण रद्द     |     शातिर चोर गैंग का हुआ पर्दाफाश, आरोपियों के पास से जब्त किए 18 मोटरसाइकिल, ऐसे दे रहे थे वारदात को अंजाम     |     इंदौर में धर्म परिवर्तन का मामला, लॉ की छात्रा को धमकाया, अब इतनें लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज, यहां पढ़ें पूरा मामला     |     युवती ने देर रात बीच सड़क पर युवक को पीटा, मार-मारकर फाड़ डाले…, बाइक रोककर नजारा देखते रहे लोग     |     आगामी चुनाव के मद्दे नजर अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 24 देशी कट्टे सहित 1 पिस्तौल किए बरामद, जताई ये आशंका     |     पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने 14 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088