मुख्यमंत्री हेल्पलाईन से हुआ समस्या का निराकरण
शंकरलाल को उसकी जमीन का कब्जा दिलाया
शाजापुर, 01 जनवरी 2021/ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में आवेदन कर अपनी भूमि का कब्जा वापस पाने के लिए गुहार करने वाले शंकरलाल पिता भागीरथ पाल निवासी ग्राम धेनका तहसील मो. बड़ोदिया की समस्या का निराकरण हुआ। शंकरलाल को उसकी जमीन का कब्जा दिलाने के लिए अपर कलेक्टर न्यायालय द्वारा तहसीलदार मो. बड़ोदिया को पुलिस की मौजूदगी में कब्जा सौंपने की कार्रवाई के आदेश दिये गये तथा आदेश का पालन करते हुए तहसील कार्यालय मो. बड़ोदिया के राजस्व अमले ने शंकरलाल को मकान एवं भूमि का कब्जा वापस दिलाया।
आवेदक शंकरलाल ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की थी कि उसके पुत्र सुंदरलाल ने उसकी लगभग 9 बीघा भूमि एवं दो मकानों पर जबरन कब्जा कर उसे बेदखल कर दिया है। वर्तमान में वह सारंगपुर में बर्तन मांजकर गुजारा कर रहा है। प्रकरण के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने कार्रवाई करते हुए शंकरलाल एवं उसकी पुत्री तथा पुत्र सुंदरलाल को न्यायालय में बुलवाया तथा सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि शंकरलाल द्वारा चाही गई भूमि का कब्जा वापस प्रदान करें। शंकरलाल ने कुल भूमि जिसका रकबा 1.55 हेक्टेयर है, में से 0.70 हेक्टेयर तथा 2 मकानों का कब्जा वापस मांगा था, जिसे आज तहसील कार्यालय मो. बड़ोदिया के राजस्व अमले ने वापस दिलवाया।