शाजापुर, 01 जनवरी 2021/ विधानसभा सामयिक अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा 02 जनवरी 2021 को शाजापुर जिले के दौरे पर रहेंगे।
प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा सामयिक अध्यक्ष श्री शर्मा 02 जनवरी 2021 को प्रात: 11.40 बजे सीहोर से प्रस्थान कर दोपहर 1.10 बजे शाजापुर जिले के अकोदिया पहुंचेंगे। वे अकोदिया में पूर्व विधायक श्री जसवंत सिंह हाड़ा द्वारा नगर पालिका बस स्टैंड में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगे। इसके उपरांत वे दोपहर 1.30 बजे अकोदिया से पचोर (जिला राजगढ़) के लिए प्रस्थान करेंगे।