आज दिनांक 1जनवरी 2021 को चौकी टोंक कला पुलिस के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान सरप्राइज चेकिंग के दौरान एक 6 चका वाहन क्रमांक MP09HG2822 को चेक करने पर गाड़ी में अवैध आम ,नीम, बबूल की लकड़ियां होना पाई गयी गाड़ी चालक अफसर खान पिता अब्दुल सत्तार खान से उक्त गाड़ी में रखी लकड़ियों के बारे में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया संदेह के चलते गाड़ी को चौकी परिसर में सुरक्षार्थ खडा किया गया एंव अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग को सूचना दी गयी सूचना पर वन विभाग की टीम के द्वारा वैधानिक कार्यवाही कर अवैध लकड़ी की गाड़ी एंव चालक के बिरुद्ध वन उपज अभिवहन नियम 2000(1) की धारा 20 , 22 के तहत कार्यवाही कर उक्त ट्रक को जप्त किया गया लकड़ी की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख तीस हजार वजन लगभग 190 क्विंटल आंका गया। सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी टोंक खुर्द के नेतृत्व में चौकी टोंक कला स्टाफ द्वारा की गयी।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :