वार्ड क्रमांक 5 में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर सकती हैं रूबीना साजिद कुरैशी कुरैशी परिवार की वार्ड में है ईमानदार, सहज स्वभाव के रूप में पहचान
शाजापुर। नगरपालिका चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है और कई उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी का दम भी भरना शुरू कर दिया है। शहर के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले कांग्रेस के सच्चे सिपाही साजिद कुरैशी की पत्नी रुबीना कुरैशी भी इस बार वार्ड से कांग्रेस की प्रबल दावेदार के रूप में देखी जा रही हैं। साजिद कुरैशी विगत 20 वर्षों से कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम करते आ रहे हैं। इस बार नगरपालिका चुनाव में वार्ड क्रमांक 5 पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जिसके चलते वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों की सूची में साजिद कुरैशी की पत्नी रुबीना कुरैशी का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है।
गौरतलब है कि कुरैशी 20 वर्षों से कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष के पद पर काबिज हैं और वे समय-समय पर पार्टी हित के लिए कार्य करते आ रहे हैं। कुरैशी की वार्ड में बेहद लोकप्रियता भी है जिसके कारण उन्हे कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने की पूरी संभावना है। उल्लेखनीय है कि साजिद अपने समाज के जिला अध्यक्ष भी हैं। इसीके साथ पूर्व में वे एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष, दो बार छात्रसंघ अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस सहित अन्य पदों पर रहकर कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर चुके हैं। कुरैशी और उनके परिवार का वार्ड क्रमांक 5 में काफी वर्चस्व है। कांग्रेस पार्टी के लिए हमेशा तत्परता से कार्य करने वाले कुरैशी की पत्नी रूबीना पर यदि पार्टी ने भरोसा जताया तो पार्टी को वार्ड से ऐतिहासिक जीत मिलने की प्रबल संभावना है।
मतदाताओं में है मजबूत पकड़
उल्लेखनीय है कि साजिद कुरैशी निरंतर 20 सालों से सेवादल कांग्रेस के शहर अध्यक्ष का दायित्व निभाते हुए जनसेवा का काम करते आ रहे हैं। हंसमुख और मिलनसार कुरैशी की वार्ड के मतदाताओं के बीच मजबूत पकड़ है। वहीं वार्ड क्रमांक 5 में पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार के लिए कुरैशी के अलावा कोई अन्य ऐसा मजबूत दावेदार भी नही है जो पार्टी के लिए वर्षों से काम करता आ रहा हो। कुरैशी की इसी कर्मठता के चलते उनकी पत्नी को कांग्रेस से पार्षद के लिए टिकट मिल सकता है। वार्ड के लोग भी कुरैशी परिवार पर अपना भरौसा जता रहे हैं।
००००००००००००००००००