एबी रोड स्थित सरजू पेट्रोलियम पर चलित डीजल सेवा का शुभारंभ 17 दिसम्बर को। चलित वाहन के जरिए गांव-गांव पहुंचेगा डीजल
शाजापुर। समीपस्थ ग्राम मझानिया आगरा मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भारत पेट्रोलियम के डीलर सरजू पेट्रोलियम एवं तानिया इंटरप्राईजेस के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘आपका डीजल आपके द्वार’‘ विशेष सेवा का शुभारंभ 17 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे होगा।
सरजू पेट्रोलियम के सीताराम माहेश्वरी एवं प्रशांत माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी एवं भारत पेट्रोलियम मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ के प्रमुख अधिकारी राजेश कुमार सिन्हा सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी भाग लेंगे। श्री माहेश्वरी ने बताया कि भारत सरकार के निर्णय अनुसार अब निर्धारित दर पर डीजल का वितरण उपभोक्ताओं को गांव गांव तक सम्भव हुआ है। इस सेवा के प्रारंभ होने से किसान भाईयों सहित अन्य उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें डीजल के लिए समय और अतिरिक्त धन खर्च नहीं करना पड़ेगा। श्री माहेश्वरी ने बताया कि जनरेटर, स्कूल बस, खेतीहर उपकरण सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों में लगने वाले डीजल के लिए यह सुविधा एक नई पहल साबित होगी। भारत सरकार के पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संस्थान (पीईएसओ) के समस्त मानकों को पूरा करते हुए आवश्यक प्रमाण-पत्र के साथ इस चलित डीजल वाहन फ्यूलदूतम को बाजार में उतारा जा रहा है।