कलेक्टर दिनेश जैन ने 12 ग्राम पंचायतों के सरपंचो एवं ग्रामीणों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम चर्चा की

शाजापुर, 08 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले की जनपद पंचायत शाजापुर की ग्राम पंचायत हरणगांव, मकोड़ी एवं जरखी सकरई, जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत बाड़ीगांव, कमरदीपुर एवं सलसलाई, जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत बमुलियामुछाली, खरदौनखुर्द एवं लसुड़ियापातला तथा जनपद पंचायत शुजालपुर की ग्राम पंचायत चित्तौड़ा, मगरोलामायापुर एवं निशाना इस प्रकार कुल 12 ग्राम पंचायतों के सरपंचो सहित आमजनों से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी ली।

इस पर सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचो एवं ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बीमा क्लेम नहीं मिलने, ट्रांसफार्मर की आवश्यकता आदि समस्याओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि ग्राम पंचायतों से मिलने वाली शिकायतो का त्वरित निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने सरपंचो से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के लिए ग्रामीणों को सतत् प्रेरित करते रहें। कलेक्टर ने ग्रामों की पेयजल समस्या, आंगनवाड़ियों द्वारा सूखा खाद्यान्न वितरित करने, उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त होने, पशुओं के बीमा आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त की।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल ग्राम हरणगांव के सरपंच ने बताया कि ग्राम के हितग्राहियों को कपिल धारा योजना का लाभ नहीं मिला है। मकोड़ी सरपंच ने पीने के पानी की समस्या एवं जंगली जानवरो से फसलो को हो रहे नुकसान एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर नहीं होने के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया। जरखी सकरई सरपंच ने बिजली कटौती, पेयजल की समस्या, गौशाला एवं स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण होने से अवगत कराया। लसुड़ियापातला के सरपंच ने संतरे के पौधो में फल नहीं लगने, स्कूल में शिक्षको की कमी होने, पशु शेड बनवाने। सलसलाई के सरपंच ने जंगली जानवरो से फसलो को हो रहे नुकसान, नलजल योजना की पाईप लाईन की मरम्मत कराने, सलसलाई में बैंक एवं एटीएम खुलवाने, पशुचिकित्सालय में डॉक्टर नहीं आने से अवगत कराया। कमरदीपुर के सरपंच ने मांगलिक भवन का निर्माण कराने, उद्यानिकी विभाग से वेयर हाउस बनवाने का अनुरोध किया। खरदौनखुर्द सरपंच ने पेयजल व बिजली की समस्या होने, बाड़ीगांव के सरंपच ने सोसायटी को ग्राम के नजदीक खुलवाने, माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान बनवाने, चितौड़ा सरपंच ने क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराने, छापरा मोहल्ले में हैण्डपम्प लगवाने, बमुलिया मुछाली सरपंच ने वृद्धावस्था पेंशन निकालने में फिंगर प्रिन्ट की समस्या आने, तिलियाखेड़ी में क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराने, निशाना सरपंच ने प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि प्रदान करने, विद्युत ट्रांसफार्मर में खुले तार होने से दुर्घटना की सम्भावना होने तथा मगरोलामायापुर सरपंच ने बिजली के झूलते तारों को ठीक करने व नलजल योजना की मरम्मत कराने का अनुरोध किया।

मनरेगा की राशि नहीं मिलने के संबंध में कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी श्री आरपी भारती को राशि प्रदाय की कार्रवाई करने के निर्देश दिये। खाद्यान्न पर्ची के नहीं मिलने की शिकायत का निराकरण करने के लिए कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारी को तथा अतिक्रमण की समस्या का हल करने के लिए संबंधित तहसीलदारों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, पीएचई से सहायक यंत्री श्री केएस डामोर, कार्यपालन यंत्री विद्युत श्री एसएन मरकाम एवं जिला पंचायत से श्री आरपी भारती एवं श्री आनंद राघव तिवारी भी उपस्थित थे। ई-गवर्नेन्स मैनेजर श्री बिरम सिंह सोंदिया व सहायक मैनेजर सुश्री तंजीला खान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था की

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उज्जैन ▪️थाना जीवाजीगंज पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपीयो व एक बाल अपचारी को 48 घंटे में लिया हिरासत में। ▪️कुल 1,12,000 रू नगदी किए आरोपियों व बाल अपचारी से बरामद।     |     उज्जैन ▪️थाना महाकाल पुलिस ने मादक पदार्थ (स्मैक) का विक्रय करने वाला एक आरोपी को किया गिरफ्तार।     |     उज्जैन ▪️थाना इंगोरिया पुलिस ने जिला बदर बदमाश को 01 पिस्टल व राऊण्ड सहित किया गिरफ्तार। ▪️आरोपी के विरुद्ध पूर्व में कुल 07 अपराध पंजीबद्ध।     |     99 प्रतिशत मतदान करवाने वाले बूथ अवेयरनेस ग्रुप(बीएजी) को मिलेगा 10 हजार रूपये का नगद पुरस्‍कार-श्री जैन     |     कुल 11 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र, अंतिम दिन प्राप्त हुए 10 नाम निर्देशन पत्र     |     खजुराहो लोकसभा सीट पर वोटिंग कल, मतदान दल रवाना, देखिए तैयारियां     |     MP में 10th और 12th का रिजल्ट जारी, दसवीं में अनुष्का और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप…     |     सीहोर में दूल्हे को दुल्हन ने सिखाया सबक, दहेज मांगने पर दुल्हन ने लौटा दी बारात, जानिए पूरा मामला…     |     महुआ बीन रही थी महिला ,भालू ने अचानक कर दिया हमला, सिर में आई गंभीर चोट, हुई मौत..     |     घर पर चाहती हैं पार्लर जैसा ग्लो तो आलू का ऐसे करें इस्तेमाल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें