शाजापुर, 11 नवंबर 2020/ आधार पंजीयन एवं अपडेशन के लिए जिला मुख्यालय पर 6 केन्द्र बनाए गये हैं। इन केन्द्रों पर नागरिक नए आधार पंजीयन, आधार में अपना नाम, जन्म तिथि, पता एवं बायोमैट्रिक, डेमोग्राफिक अपडेशन आदि करा सकते हैं। ई-गवर्नेन्स प्रबंधक श्री बीरम सिंह सोंधिया ने बताया कि जिला मुख्यालय पर लोकसेवा केन्द्र शाजापुर सुपरवाईजर श्री धरसिंह लववंशी मो.नं. 9754487708, नगरपालिका शाजापुर सुपरवाईजर श्री विनय सौराष्ट्रीय मो.नं. 9425492057, कृषि विभाग किला परिसर शाजापुर सुपरवाईजर श्री जफर अली मो.नं. 9806313246, स्थानीय आईटीआई ए.बी. रोड शाजापुर सुपरवाईजर श्री विकास परमार मो.नं. 9752078904, शासकीय चिकित्सालय शाजापुर सुपरवाईजर श्री शिवम नागर मो.नं. 9039701874 तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय एबी रोड शाजापुर सुपरवाईजर श्री पवन पाटीदार मो.नं. 7047206268 आधार केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। श्री सोंधिया ने नागरिकों से कहा है कि आधार केन्द्र पर निर्धारित शुल्क देकर रसीद प्राप्त करें। निर्धारित राशि से अधिक की मांग करने पर इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 50 में संचालित जिला ई-गर्वर्नेन्स सोसायटी को कर सकते हैं।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :