शाजापुर, जिले के सभी कांग्रेस नेताओं की सहमति व पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामवीर सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर श्रीमती स्मिता सोलंकी को शाजापुर महिला कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. गुरुवार को बस स्टैंड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर रामवीरसिंह सिकरवार द्वारा नियुक्ति पत्र भेंट किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ कांंग्रेस नेता बालकृष्ण आर्य, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान, पार्षद अकरम अली, उमाशंकर व्यास, पार्षद प्रतिनिधि अकील वारसी, पार्षद प्रतिनिधि सत्या वात्रे, मनोज धानुक, राजेश शर्मा, राजेंद्र बोरसाली, इरशाद नागोरी सहित महिला कांग्रेस सदस्य एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे.