शाजापुर ! गर्भवती महिला की 108 एम्बुलेंस स्टाफ ने रास्ते में गाडी रोककर प्रसव कराया ! महिला एवं नवजात शिशु दोंनों स्वस्थ हैं ! आज रविवार सुबह 09.05 बजे 108 एम्बुलेंस ग्राम कूकडी से किरन पति लखन को प्रसव के लिये शाजापुर जिला अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन महिला को रास्ते में ही अधिक प्रसव पीडा होने लगी तो ईएमटी जितेन्द्र देवतवाल एवं पायलेट राहुल येवले ने आशा कार्यकर्ता सीमा राजोरिया के सहयोग से सुनेरा के समीप रास्ते में गाडी रोककर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं !*
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :