कोरोना महामारी के लिए जारी गाईड लाईन का पालन कर त्योहारों को मनाए – राज्य मंत्री श्री परमार शान्ति समिति की बैठक संपन्न

शाजापुर, 15 अक्टूबर 2020/ कोरोना महामारी का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है, अतः सभी धर्मावलंबी कोविड 19 के लिए जारी गाईड लाइन का पालन कर त्योहारों को मनाये। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) तथा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने आज शाजापुर में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आरएस प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएल सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग, एसडीओपी सुश्री दीपा डोडवे, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, होमगार्ड कमांडेन्ट श्री विक्रम सिंह, श्री नरेन्द्र सिंह बैस, श्री दिनेश शर्मा, श्री शीतल भावसार, काजी श्री एहसानउल्लाह, श्री साजिद अली वारसी, श्री इमरान खरखरे, श्री रामचंद्र भावसार, श्री कृष्णकांत कराड़ा, श्री प्रभुसिंह राजपूत, श्री आशीष नागर सहित गणमान्य नागरिक एवं शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में राज्य मंत्री श्री परमार ने मोहर्रम कमेटी और दशहरा उत्सव समिति द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि संकट के दौर में सभी को एकमत होकर काम करना चाहिये। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शासन द्वारा जारी की गई गाईड लाइन का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें। त्यौहार कोरोना को ध्यान में रखकर मनाए। हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें एवं शारीरिक दूरी बनाकर रखें। जब तक कोरोना की दवाई नहीं आती तब तक हमें सुरक्षा के मापदंडों का पालन करते रहना होगा। लॉकडाउन के कारण देश को आर्थिक नुकसान हुआ है, किन्तु आम जनता की भलाई के लिए लॉकडाउन लगाया गया। सभी के हित को देखते हुए शासन ने प्रतिबंधों के साथ प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी है। इसका यह मतलब नहीं है कि कोरोना समाप्त हो गया है। सभी लोग अतिआवश्यक कार्य हो तभी बाहर निकले। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएं दुरूस्त रखें।

कलेक्टर श्री जैन ने नवरात्री, दशहरा एवं मिलादउन्नबी के त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं कोविड-19 के लिए जारी गाईड लाइन के अनुरूप मनाने का अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर से नवरात्री का त्यौहार प्रारंभ हो रहा है, 26 अक्टूबर को दशहरा है एवं 30 अक्टूबर को मिलाद उन नबी का त्यौहार है। दशहरे के दिन रावण दहन से पूर्व निकलने वाले चल समारोह को सांकेतिक रूप से निकालने के लिए कहा। चल समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। इसी तरह रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर अत्यधिक भीड़ न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम करना होगा। कार्यक्रम स्थल पर अधिक भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए नगर के प्रमुख स्थानों पर एलईडी लगाने के लिए कहा। पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि त्यौहारों के दौरान गाईड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना चाहिये।

इस अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से काजी श्री एहसानउल्लाह ने संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहारों के दौरान शासन के निर्देशों का पालन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मिलाद उन नबी के अवसर पर कुरआनख्वानी के बाद चल समारोह निकाला जाता है, इसे सांकेतिक रूप से निकाला जायेगा। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष श्री इमरान खरखरे ने सभी त्यौहारों को आपसी तालमेल के साथ मनाए जाने की बात कही। एडवोकेट श्री साजिद अली वारसी ने भी त्यौहारों के दौरान रश्मितौर से जुलूस निकालने की बात कही। हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप भंवर ने बताया कि दशहरे के दिन श्री कृष्ण व्यायाम शाला धानमंडी से सांकेतिक चल समारोह निकाला जायेगा, जो वजीरपुरा, कंस चौराहा, बस स्टेंड होते हुए दुपाड़ा रोड कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान शासन की गाईड लाइन का पूरा पालन किया जायेगा। श्री रामचन्द्र भावसार ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष चुनरी यात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष वे भी चुनरी यात्रा नहीं निकालेंगे। श्री आशीष नागर ने बताया कि मंदिरों में घट स्थापना आदि का कार्यक्रम गाईड लाइन के अनुरूप किया जायेगा। उन्होंने मंदिरों में बेरीकेट्स लगाने एवं विद्युत सप्लाई सतत् जारी रखने का अनुरोध किया। इस मौके पर पार्षद श्री राजेश पारछे, बोहरा समाज के सदस्य सहित अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

4 दिसंबर को होगा शाजापुर में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर मक्सी में बैठक, मामला बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का     |     चिकित्सकों के मान और सम्मान के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा – डा अभिमन्यु सिंह     |     ग्‍वालियर में अब तानसेन थीम पर हो रहीं शादियां, संगीतज्ञ कर रहे मनोरंजन     |     जेयू के अटल सभाकार को निगम ने बताया अवैध, दिया तोड़ने का नोटिस, यहां आ चुके हैं भागवत व अमित     |     करोड़ों खर्च कर खराब प्लानिंग से बनाई संपत्तियां, अब बेचने के लिए मुनादी का सहारा     |     इंदौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एड्स पर जागरुकता के लिए थीम सांग को किया लांच     |     मेट्रोमोनियल साइट पर राहुल नाम बताकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म     |     उमरिया में बाण सागर डैम में डूबने से दो मासूमों की मौत     |     दोस्ती में मिला धोखा! चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप,एक आरोपी गिरफ्तार     |     दमोह पुलिस ने 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पकड़ा, चार आरोपी गिरफ्तार     |