शाजापुर, 12 अक्टूबर 2020/ मध्यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत शाजापुर शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी, जो मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था के रूप में स्थापित है। वर्तमान में संस्था में 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के दो ब्रांच संचालित है। संस्था में संचालित कोर्स में प्रवेश पीपीटी परीक्षा के माध्यम से होता है। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण पीपीटी परीक्षा का आयोजन नहीं होने से शैक्षणिक क्षेत्र 2021 में संस्था में प्रवेश 10वीं परीक्षा के अंकों के आधार पर होगा।
पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री एस.के. पिपरा ने बताया की संस्था में इलेक्ट्रिकल तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय संचालित है। प्रवेश हेतु प्रत्येक ब्रांच में 60 सीट उपलब्ध है। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी को गणित एवं विज्ञान विषय के साथ दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को शासन के नियमानुसार छूट है, जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की प्राप्त पात्रता है, उन्हें शासन द्वारा छात्रवृत्ति के साथ शिक्षण शुल्क वापस कर दी जाती है। महाविद्यालय में पुस्तकालय, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल, निशुल्क वाईफाई केंपस, राज्य एवं केंद्र शासन द्वारा दी जाने वाली समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति सुविधा, एससी, एसटी वर्ग के विद्यार्थियों हेतु नि:शुल्क पुस्तकें एवं स्टेशनरी, सुसज्जित प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लासरूम, खेलकूद की सुविधा एवं उच्च प्रशिक्षित फैकल्टी, सीसीटीवी सुरक्षित कैंपस की सुविधा उपलब्ध है। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी को आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन तथा चॉइस फिलिंग करवाना होगा। अभ्यर्थी स्वयं घर से या किसी भी एमपी ऑनलाइन किओस्क पर जाकर रजिस्ट्रेशन तथा चॉइस फिलिंग कर सकता है। दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन होगा, प्रवेश सूची में नाम आने पर ही निर्धारित तिथि को संस्था में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रवेश लेना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर 2020 तक उपलब्ध है। इस संबंध में अधिक जानकारी dte.mponline.gov.in से प्राप्त करें अथवा कार्यालय समय प्रातः 10:30 से 5:30 तक श्री ए.स. के पीपरा (प्राचार्य) से मोबाइल नंबर 9826057211, श्रीमती गायत्री सिंह से 9907459917, श्री विपुल परमार्थी से 9425125576, श्री मोहित सिंघल से 9589197819 एवं श्री योगेश मानेकर से 8770570377 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।