आधार सीडिंग का कार्य तय समय में पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों को नोटिस दें- कलेक्टर श्री जैन

समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

शाजापुर, 05 अक्टूबर 2020/ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत हितग्राहियों की आधार सीडिंग के कार्य में पीछे रहने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों के दौरान वक्त की पाबंदी का ध्यान रखें। सभी कार्य निर्धारित समय में पूरा करें। साथ ही टीएल बैठक में पूरी तैयारी से आये। जिन कर्मचारियों या अधिकारियों द्वारा कार्य करने में लेतलाली बरती जाती है या काम करने में अक्षम हो गए हो, ऐसे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अनिवार्य सेवानिवृत्ति के प्रस्ताव तैयार करें। कलेक्टर ने राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत शतप्रतिशत हितग्राहियों की आधार सीडिंग के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा आधार सीडिंग के कार्यों में विलंब किया जा रहा है, उन्हें नोटिस दें। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों के जीआरएस द्वारा कार्य में सहयोग नहीं किया जा रहा है, उन्हें भी हटाने का नोटिस दें। उल्लेखनीय है कि जिले में 74193 हितग्राहियों की आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसमें से 69416 हितग्राहियों के आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। नगरपरिषद अकोदिया, मक्सी, पोलायकलां द्वारा शतप्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी तरह नगरपालिका शुजालपुर के 10 एवं शाजापुर के 1538, नगरीय निकाय पानखेड़ी के 2, जनपद पंचायत कालापीपल के 208, मो. बड़ोदिया के 485, शुजालपुर के 445 एवं शाजापुर के 2089 हितग्राहियों की आधार सीडिंग का कार्य शेष है। इस अवसर पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना के 16 विक्रय संव्यवहार का सत्यापन एवं जाँच प्रतिवेदन प्रेषित करने के कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश उपसंचालक उद्यानिकी श्री केपीएस परिहार को दिये। पोलायखुर्द में बजट के अभाव में मंदिर निर्माण का कार्य अधूरा रहने पर कलेक्टर ने आरईएस कार्यपालन यंत्री श्री प्रवेश सोनी को जनसहयोग से कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। अक्षय उर्जा अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में सोलर पंप के हितग्राहियों के सत्यापन का कार्य समयसीमा में पूरा कर प्रतिवेदन दें। उपसंचालक कृषि श्री आरपीएस नायक को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि खाद-बीज एवं दवा के होल सेलर तथा रिटेलर के स्टॉक की जांच एवं उनके द्वारा विक्रय किये जा रहे आदानों की जांच का कार्य राजस्व विभाग के अमले के साथ पूरा करें।

कलेक्टर ने राजस्व सेवा अभियान के संबंध में सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि 8 अक्टूबर से प्रत्येक गुरूवार को गांवों में जाना सुनिश्चित करें। राजस्व अधिकारी इस दिन ग्रामों में दोपहर 12.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक रहकर राजस्व के अविवादित नामांतरण एवं बटवारा प्रकरणों का निराकरण करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त सार्वजनिक समस्याओं, अतिक्रमण की समस्या, राजस्व न्यायालय के आदेशों का अमलदराज, गांवों में शासकीय भूमि की उपलब्धता आदि देखें। ग्रामों में अनुपयोगी शासकीय भवनों की जानकारी भी तैयार करें। साथ ही ग्रामीणों को भू-ऋण पुस्तिका आदि का मौके पर ही वितरण करें। आक्या सहित जिले की अन्य गौशालाओं में पेयजल के स्त्रोत तैयार करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह चौहान को दिये। जनपद पंचायतों के सीईओ प्रधानमंत्री आवास के अपात्रों एवं निर्माण में अरूची रखने वालों से वसूली के कार्य में प्रगति लाएं। नवीन स्वीकृत गौशालाओं की भूमि का सीमांकन कर उसे आरक्षित करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि उनके विभाग की शिकायतों की संख्या चाहे एक ही क्यों न हो, का संतुष्टि के साथ शिकायतों का निराकरण कराएं।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन?     |     बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’     |     कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा!     |     50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट     |     जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर     |     मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |