शहज़ाद खान (शाजापुर )
वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शर्मा (गामा) के पूज्य पिताश्री एवं श्रीमती चेतना शर्मा (जिला मंत्री भाजपा) के ससुरजी व श्री शिवानंद शर्मा, श्री प्रभाकर शर्मा के जेष्ठ भ्राता व प्रतीक शर्मा, सुजल शर्मा के दादाजी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रघुनंदनजी शर्मा का देवलोकगमन दिनांक 01/10/2020 हो गया है। निवास स्थान से निकली अन्तिम यात्रा में समाजजन ओर वरिष्ठ जन शामिल हुए। मुक्ति धाम पर आयोजित हुई श्रधंजलि सभा मे नागरिको ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त किए।
आपकी आत्मशांति हेतु “श्रद्धांजलि सभा” का आयोजन दिनांक- 03/10/2020 शनिवार, दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्व-निवास, शरद नगर, गली नंबर- 02 शाजापुर (मप्र) पर रखा गया है।*
मोबाईल- 9425034818