देवास जिले में संचालित 17 फीवर क्लीनिक मे 12 हजार 110 मरीजोे कि चिकित्सकीय जाॅच व उपचार

17 फीवर क्लीनिक मे कोरोना संदिग्ध 8 हजार 383 मरीजोे के सैम्पल प्राप्त किए
—–
17 फीवर क्लीनिक मे कोरोना पाॅजिटिव 385 मरीजोे पाए गए
——
कलेक्टर से चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में जिले में फीवर क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। इन फीवर क्लिनिको में सर्दी, खांसी एवं बुखार से ग्रसित लोगों का उपचार कर उन्हें उचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि आज दिनांक तक 33 हजार 872 सैंपल लिए गए, जिनमें आज दिनांक तक लैब से 33 हजार 33523 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। जिसमें आज दिनांक तक 32 हजार 369 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। जिले में अभी तक कुल 924 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 776 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्त हुए। आज दिनांक तक जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 131 है। कोरोना संक्रमण से आज दिनांक तक 17 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 83.98 प्रतिशत है तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 1.84 प्रतिशत है।मौजूद हैं।

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक सह कोविड-19 अमलतास अस्पताल नोडल अधिकारी डाॅ. अतुलकुमार बिडवई ने बताया कि वर्तमान मे कोरोना संक्रमण के केसेस लगातार बढ रहे है यदि किसी व्यक्ति को संक्रमण की आशंका होने पर जिला चिकित्सालय के फीवर क्लीनिक या अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक पर जांच करा लेते हैं तो निश्चित ही हमारे जिले मे कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सफल होगा।
स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आम लोगो से सभी से आह्वान करते है कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तत्काल फीवर क्लीनिक पर स्वास्थ्य जांच कराए। सभी व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग करें। सोशल डिस्टेन्सींग का पालन करते हुए थोडे-थोडे समय में साबुन और सेनेटाइजर से हाथ साफ करें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |