राज्यमंत्री श्री परमार ने नीट की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बसों से परीक्षार्थियों को रवाना किया
शाजापुर 13 सितम्बर 2020/ प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन मंत्री श्री इन्दरसिंह परमार ने आज प्रात: 5.00 बजे शुजालपुर से नीट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले 54 छात्रों को इन्दौर, भोपाल एवं उज्जैन के लिए बसों से रवाना किया तथा सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाए दी। शाजापुर जिले से नीट की परीक्षा में सम्मिलित होने की लिए कुल 100 परीक्षार्थियों को बसों से भेजा गया है। इस प्रकार शुजालपुर अनुभाग से 54 एवं शाजापुर जिला मुख्यालय से 46 परीक्षार्थियों ने शासन की सुविधा का लाभ लिया है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मप्र में नीट (NEET) की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है,ताकि विद्यार्थी निश्चिंत होकर सुरक्षा के साथ अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सके। आज सुबह 5 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शुजालपुर से राज्य मंत्री श्री परमार ने परीक्षा केन्द्र उज्जैन के लिए 12, भोपाल के लिए 20 तथा इन्दौर के लिए 22 इस तरह कुल 54 विद्यार्थियों को बसों से रवाना किया। इसी तरह शाजापुर जिला मुख्यालय से भोपाल के लिए 02, इन्दौर के लिए 25 तथा उज्जैन के लिए 19 इस प्रकार कुल 46 परीक्षार्थियों को बसों से भेजा गया है।