सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

शाजापुर, 10 सितम्बर 2020/ सामाजिक न्याय एवं निःश्‍क्तजन कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में सम्मन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मिशासिंह, प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय सुश्री निशा मेहरा, जिला समग्र संयोजक श्री नरेन्द्र तिवारी, युडीआईडी प्रभारी श्री बाबूलाल मिश्रा भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री जैन ने जनपद पंचायतो के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत सचिव व रोजगार सहायको से दिव्यांगजनो के युडीआईडी कार्ड बनाए जाने, स्पर्श पोर्टल पर प्रमाण पत्र अपलोड कर सत्यापित करने की कार्यवाहीं प्राथमिकता के साथ करवाए। उन्होंने युडीआईडी कार्ड व स्पर्श पोर्टल पर दिव्यांगजनो के प्रमाण पत्र अपलोड कर सत्यापित करने की कार्यवाहीं को 30 सितम्बर 2020 तक शत- प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही प्लॉन बनाकर कार्य करने के लिए भी कहा, ताकि दिव्यांगजनो को ईधर-उधर भटकना न पड़े। बैठक में कलेक्टर ने दिव्यांगजनो के शत- प्रतिशत युडीआईडी कार्ड बनाये जाने, दिव्यांग प्रमाण पत्र स्पर्श पोर्टल पर अपलोड कर सत्यापित करने, प्रतिमाह पेंशन योजनाओं में असफल हो रहे भुगतान को तत्काल हितग्राहियों की जॉच कर उन्हें पेंषन पोर्टल पर अपडेशन की कार्यवाहीं करने, मृत, अपात्र पेंशन हितग्राहियों को पोर्टल से विलोपित करने, नवीन पेंशन स्वीकृत करने के पश्चात रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने युडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगो के स्पर्श पोर्टल पर सत्यापित करने की प्रगति कम होने पर जनपद पंचायत शाजापुर एवं मो. बड़ोदिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सिंह ने असफल हो रहे भुगतान के बारे में बताया कि पेंशन स्वीकृत करते समय बैक खाता एवं आई.एफ.एस.सी. कोड का मिलान पास बुक की छायाप्रति से कर सहीं पोर्टल पर दर्ज करें। साथ ही लोक सेवा केन्द्र पर पेंशन हेतु ऑनलाईन आवेदन करते समय बैंक खाता नंबर एवं आई.एफ.एस.सी.कोड का विशेष ध्यान रखें। दिव्यांगजन युडीआईडी कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए युडीआईडी प्रभारी श्री बाबूलाल मिश्रा के मोबाईल नं. 8878976837 पर संपर्क कर सकते है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

खाद्य पदार्थों में मिलावट पर सख्ती के साथ कार्यवाही करें – शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने दिए साप्ताहिक बैठक में निर्देश     |     Shajapur वाहनों से शमन शुल्क राशि 12 हजार रूपये वसूल की     |     पांढुर्णा : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि     |     उज्जैन में भी साधु-संतों और महंत के लिए स्थायी आश्रम बनाए जाएंगे: सीएम मोहन यादव     |     जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में MP के इंजीनियर ने गंवाई जान, पलक झपकते ऐसे आई मौत     |     छतरपुर पुलिस ने पकड़े गांजे के पेड़, आरोपी गिरफ्तार     |     MP में महिला वर्कफोर्स के रिसोर्स पूल तैयार करने के लिए जल्द बनेगा ऑनलाइन पोर्टल- मंत्री निर्मला भूरिया     |     इंदौर में सगे भाइयों ने मिलकर पड़ोसी युवक को मारे चाकू, घायल का इलाज जारी     |     डिंडोरी के कलेक्ट्रेट में निकला कोबरा सांप, मचा हड़कंप     |     10 आदमी बम के साथ सवार हो गए हैं, हर कोई कब्र में समा जाएगा…एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी     |