शराब अवैध का परिवहन करने वाले अभियुक्त का जमानत आवेदन निरस्त

न्यायालय श्रीमान जफर इकबाल अपर सत्र न्यायाधीश-तहसील बड़नगर जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा अभियुक्त रोहित उर्फ रूस्तम पिता भवॅर सिंह , निवासी-जाफला, तहसील बडनगर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।

उप-संचालक अभियोजन डॉ0 साकेत व्यास ने बताया कि घटना इस प्रकार है कि, दिनांक 30.07.2020 को थाना इंगोरिया में पदस्थ स.उप.निरी. गजा पटेल कस्बा भ्रमण करते हुए कोर्ट चौराह पहुंचे जहां मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटर सायकिल से बड़नगर की तरफ से आ रहे है। जिसकी घेराबंदी कर रोकने पर वह भागने लगा, उसे फोर्स की मदद से पकड़ा और उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रोहित उर्फ रूस्तम पिता भवरसिंह व दूसरे ने धमेन्द्र पिता प्रहलाद होना बताया। पुलिस द्वारा मोटर सायकिल पर रखी थैली को चेक करने पर मोटर सायकल पर रखी गत्ते की 06 पेटिया मिली। जिसमे प्रत्येक पेटी में 50 क्वाटर देशी प्लेन शराब पाई गई। सभी क्वाटर में 180 एम.एल. के लेवल लगे थे। कुल 300 क्वाटर व 54 बल्क लीटर शराब भरी पाई गई। चैकिंग के दौरान अभियुक्त धर्मेन्द्र पिता प्रहलाद पुलिस को चकमा देकर भाग गया। अभियुक्त रोहित से शराब रखने का विधिक लायसेंस की पूछने पर उसने लायसेंस का नहीं होना बताया। अभियुक्त रोहित को विधिवत रूप से गिरफ्तार किया गया। थाना इंगोरिया पर अभियुक्तगण के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

अभियुक्त रोहित द्वारा जमानत हेतु आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया था। अभियोजन अधिकारी द्वारा जमानत आवेदन का विरोध किया कि अभियुक्त द्वारा गंभीर अपराध कारित किया है। न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्केे से सहमत होकर अभियुक्त का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। प्रकरण में पैरवीकर्ता श्री कलीम खान, एजीपी तह0 बड़नगर जिला उज्जैन द्वारा की गयी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |