शाजापुर, 01 सितम्बर 2020/ शाजापुर वृत्त अन्तर्गत विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निराकरण हेतु समस्त वितरण केन्द्रों पर शिकायत निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिससे उपभोक्ता अपने बिल संबंधी समस्या का निराकरण आसानी से करवाकर बिल जमा कर सकते है।
अधीक्षण यंत्री श्री आबिद शेख ने बताया कि 02 सितम्बर को शाजापुर (शहर),
शुजालपुर ग्रामीण वितरण केन्द्र पर,
03 सितम्बर को शाजापुर ग्रामीण प्रथम व अकोदिया वितरण केन्द्र,
04 सितम्बर को शाजापुर ग्रामीण द्वितीय व शुजालपुर शहर वितरण केन्द्र पर,
05 सितम्बर को लाहोरी एवं पोलायकॅला वितरण केन्द्र पर, 07 सितम्बर को मक्सी व अरनियाकॅला वितरण केन्द्र पर, 08 सितम्बर को बेरछा व पोचानेर वितरण केन्द्र पर,
09 सितम्बर को सलसलाई व कालापीपल वितरण केन्द्र पर, 10 सितम्बर को गुलाना व नान्दनी वितरण केन्द्र पर,
11 सितम्बर को मो.बड़ोदिया उत्तर व खोंखरकॅला वितरण केन्द्र पर,
14 सितम्बर को मो.बड़ोदिया दक्षिण व शुजालपुर शहर वितरण केन्द्र पर तथा
15 सितम्बर को पनवाड़ी व बेहरावल वितरण केन्द्र पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उपभोक्तागण उक्त तिथि में वितरण केन्द्र कार्यालय में उपस्थित होकर विद्युत देयक से संबंधित समस्याओं का तुरन्त निराकरण कराकर विद्युत बिल का भुगतान कर सकते हैं।