शाजापुर-(शहज़ाद खान) शाजापुर आबकारी अमले ने कलेक्टर शाजापुर श्री दिनेश जैन के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण एवम् विक्रय पर रोक लगाने के तारतम्य में आज दिनांक 28/08/2020 को ग्राम रंथभंवर में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर अनिल अस्ते पिता हीरालाल उम्र 23 वर्ष निवासी रंथभंवर के घर पर दबिश दी गई।आबकारी दल को देख कर अनिल मौके से फरार होगया।अनिल के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 55 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई। मौके पर आरोपी अनिल अस्ते पिता हीरालाल के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)( क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। समस्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रतीक गुप्ता, आबकारी उपनिरीक्षक सुरेश पटेल एवम् आबकारी आरक्षक अमित शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :