शाजापुर, 29 अगस्त 2020/ राष्ट्रीय खेल दिवस पर शाजापुर के मलखम्ब योग प्रशिक्षक श्री योगेश मालवीय को आज भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020 के लिए प्रशिक्षक के रूप में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए “द्रोणाचार्य पुरस्कार” प्रदान किया गया। राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खेल पुरूस्कार वितरण समारोह, में महामहिम राष्ट्रपति द्वारा खेलो की उपलब्धि पर खिलाड़ियो एवं प्रशिक्षको को खेल रत्न से पुरूस्कृत किया गया। कोविड-19 संक्रमण के कारण यह पुरस्कार भोपाल में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री पंकज राग, संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री पवन कुमार जैन तथा साई के क्षेत्रीय निदेशक श्री राजिन्दर सिंह भी उपथित थे।
श्री योगेश अंतर्राष्ट्रीय मलखम्ब प्रशिक्षक है। वे इसके पूर्व 2012 में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विश्वामित्र अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके है। श्री योगेश मालवीय के प्रशिक्षण का परिणाम रहा हैं कि विगत वर्षों में मलखंब के क्षेत्र में शाजापुर के खिलाड़ियो के उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। श्री योगेश मालवीय पिछले कुछ वर्षों में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके है। वे 2018-19 में वर्ल्ड मलखम्ब प्रतियोगिता(मुम्बई) तथा 2020 में खेलो इंडिया में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में भी उपस्थित रहे है। श्री योगेश मालवीय 2019 में गणतंत्र दिवस में राजपथ पर निकलने वाली झांकी में मलखंब करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं।