शाजापुर, 27 अगस्त 2020/ जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित 24 ग्रामों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक 02 सितम्बर को प्रात: 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
जिला संयोजक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण सुश्री निशा मेहरा ने बताया कि समिति में जिला पंचायत सीईओ, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र को रखा गया है।
चयनित ग्रामों के सचिवो, रोजगार सहायको से ग्रामों में निवासरत व्यक्तियों का सर्वे कराया जाकर उनके द्वारा ग्राम को आदर्श ग्राम में सम्मिलित करने के लिए चिंहित किये गये कार्यों के आधार पर जिला स्तरीय अभिसरण समिति में पारित किया जायेगा।