प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक व्यापक प्रचार-प्रसार कर बीमांकन कराने के निर्देश

शाजापुर, 27 अगस्त 2020/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020-21 की बीमांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 तक बढ़ाई गई है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए है कि वे तत्काल कृषि विभाग के अमले के माध्यम से बीमांकन की अंतिम तिथि का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं।

कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि ऋणी कृषक से प्रीमियम संबंधित बैंक के द्वारा काटा जाकर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर संबंधित कृषक की जानकारी अपलोड की जा सकेगी तथा कृषक अंश का भुगतान चयनित बीमा कंपनी को दिया जा सकेगा। अऋणी कृषक किसी भी राष्ट्रीयकृत अथवा सहकारी बैंक में जाकर आवश्यक औपचारिकताएं जैसे आधार कार्ड की प्रति, जमीन संबंधी दस्तावेज, बुवाई का प्रमाण-पत्र इत्यादि प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की निर्धारित प्रीमियम जमा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

उपरोक्त के अतिरिक्त क्षेत्र के लिए बीमा कंपनी के निर्धारण के उपरांत, किसान कियोस्क के माध्यम से भी योजना में पंजीयन करा सकेंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से बीमित रकबे की फसल तथा राजस्व विभाग की गिरदावरी रिपोर्ट में उस क्षेत्र के रकबे की फसल में भिन्नता रहती है, इस स्थिति में भारत सरकार की योजना की मार्गदर्शी निर्देशिका के अनुसार उस क्षेत्र के समस्त कृषकों की बीमित राशि पर एरिया कनेक्शन फेक्टर के लागू होने की संभावना रहती है, जिससे कृषकों की दावा राशि प्रभावित होती है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले से कहा है कि राजस्व विभाग के आंकड़े तथा फसल बीमा योजना के तहत बीमित क्षेत्र के आंकड़ों में भिन्नता ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मक्सी मे ट्रेन की चपेट मे आने से एक युवक की मोत     |     ADG ओर उज्जैन संभाग प्रभारी आईपीएस योगेश देशमुख पहुचे शाजापुर,अधिकारियों की ली बैठक, पौधरोपण भी किया     |     सांपखेड़ा नहर पास के युवक की खून से सनी लाश मिली, हत्या की आशंका     |     डिवाइडर से टकराई कार,शाजापुर में शहरी हाइवे पर दुर्घटना एक कि मौत,, पांच घायल     |     उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |