कलेक्टर की अध्यक्षता में कम परीक्षाफल वाले 30 हाईस्कूल एवं उमावि के प्राचार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न

शाजापुर, 26 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में आज वर्ष 2020 में कक्षा 10वी एवं 12वी के कम परीक्षाफल वाले 30 हाईस्कूल एवं उमावि के प्राचार्यो की समीक्षा बैठक उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में आयोजित की गई। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.यू. भिड़े, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री के.के. अवस्थी, ए.डी.पी.सी. श्री ओ.पी. कारपेंटर एवं प्राचार्यगण भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मात्र दंडित करने से संस्था का परीक्षा फल तथा अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार संभव नहीं है, आवश्यकता इस बात की है कि प्रत्येक प्राचार्य संस्था में अच्छा नेतृत्व प्रदान करे तथा शाला परिवार समुदाय तथा जिला कार्यालय के समन्वय से समस्या का समाधान कर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा का प्रबंध सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी प्राचार्यों से यह भी अपेक्षा की कि वर्तमान प्रतिकूल परिस्थितियों में संस्था की स्थानीय निधि तथा समुदाय के सहयोग से आवश्यक संसाधन जुटाए तथा इस वर्ष का बेहतर परीक्षा परिणाम दें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी सभी जगह है। प्राचार्य सक्रिय भूमिका निभाते हुए उपलब्ध भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित कर छात्रहित में हर संभव कार्य करें। वर्ष 2020-21 में परीक्षा परिणाम सुधार हेतु सभी प्राचार्यों को कार्य योजना बनाकर परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु निर्देश दिये। कोविड-19 के संक्रमण के कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्यापन/डीजीलेप से अध्यापन तथा दूरदर्शन से अध्यापन की सतत मानीटरिंग कर सभी विद्यार्थियों को इसका पूरा-पूरा लाभ सुनिश्चित करने की कार्यवाही करने हेतु प्राचार्यों को निर्देशित किया गया। साथ ही कलेक्टर श्री जैन ने प्रत्येक संस्था प्रधान से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना।

बैठक में प्राचार्यों द्वारा गत वर्ष का परीक्षा परिणाम कम होने के कारणों से अवगत कराया गया। साथ ही प्राचार्यों ने बताया कि वर्तमान सत्र में अधिकांश कार्य आनलाईन होने तथा शिक्षकों की कमी के रहते विद्यालय की स्थानीय निधि से संस्था की आवश्यकता अनुसार अतिथि शिक्षक एवं कम्प्यूटर आपरेटर रखे जाने के लिये प्राचार्य को अधिकार दिये जाये, जिससे तकनीकी एवं शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो। बैठक में उपस्थित सभी प्राचार्यों द्वारा वर्ष 2020-21 में बेहतर परीक्षा परिणाम देने एवं शाजापुर जिले को शीर्ष पर ले जाने का संकल्प लिया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गेहूं बेचने विदिशा गए किसान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अशोकनगर में गाड़ी के नीचे दवा मिला शव     |     भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कांग्रेस ने सरकार को घेरा     |     तुम्हें एक कहां, 4-5 गर्लफ्रेंड चाहिए… whatsapp पर स्टेट्स लगाकर डैम में कूदी नवविवाहिता     |     रीवा में भीषण सड़क हादसा, पुल से टकराकर कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत     |     खंडवा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही, सांप के काटने के बाद युवक को नहीं मिला इलाज, हुई मौत     |     राजा भोज एयरपोर्ट के नाम नया खिताब, PM मोदी को लेकर उड़ने वाले बोइंग 777 की सफल लैंडिंग     |     शावक को दूध पिलाती बाघिन, सामने आया जंगल का खूबसूरत Video     |     रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा: पुल से नीचे गिरी कार, तीन दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर     |     गजब! पत्नी को पीट रहा था, मदद के लिए पहुंचा व्यक्ति; उल्टा पुलिस ने उसे ही जेल भेजा     |     सगाई के बाद मंगेतर ने दुल्हन को होटल में बुलाया, गुजारी एक रात, फिर अगले दिन कही ये बात… और तोड़ दी शादी     |