कलेक्टर की अध्यक्षता में कम परीक्षाफल वाले 30 हाईस्कूल एवं उमावि के प्राचार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न

शाजापुर, 26 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में आज वर्ष 2020 में कक्षा 10वी एवं 12वी के कम परीक्षाफल वाले 30 हाईस्कूल एवं उमावि के प्राचार्यो की समीक्षा बैठक उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर में आयोजित की गई। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.यू. भिड़े, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री के.के. अवस्थी, ए.डी.पी.सी. श्री ओ.पी. कारपेंटर एवं प्राचार्यगण भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मात्र दंडित करने से संस्था का परीक्षा फल तथा अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार संभव नहीं है, आवश्यकता इस बात की है कि प्रत्येक प्राचार्य संस्था में अच्छा नेतृत्व प्रदान करे तथा शाला परिवार समुदाय तथा जिला कार्यालय के समन्वय से समस्या का समाधान कर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा का प्रबंध सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी प्राचार्यों से यह भी अपेक्षा की कि वर्तमान प्रतिकूल परिस्थितियों में संस्था की स्थानीय निधि तथा समुदाय के सहयोग से आवश्यक संसाधन जुटाए तथा इस वर्ष का बेहतर परीक्षा परिणाम दें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी सभी जगह है। प्राचार्य सक्रिय भूमिका निभाते हुए उपलब्ध भौतिक एवं मानवीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित कर छात्रहित में हर संभव कार्य करें। वर्ष 2020-21 में परीक्षा परिणाम सुधार हेतु सभी प्राचार्यों को कार्य योजना बनाकर परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु निर्देश दिये। कोविड-19 के संक्रमण के कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्यापन/डीजीलेप से अध्यापन तथा दूरदर्शन से अध्यापन की सतत मानीटरिंग कर सभी विद्यार्थियों को इसका पूरा-पूरा लाभ सुनिश्चित करने की कार्यवाही करने हेतु प्राचार्यों को निर्देशित किया गया। साथ ही कलेक्टर श्री जैन ने प्रत्येक संस्था प्रधान से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना।

बैठक में प्राचार्यों द्वारा गत वर्ष का परीक्षा परिणाम कम होने के कारणों से अवगत कराया गया। साथ ही प्राचार्यों ने बताया कि वर्तमान सत्र में अधिकांश कार्य आनलाईन होने तथा शिक्षकों की कमी के रहते विद्यालय की स्थानीय निधि से संस्था की आवश्यकता अनुसार अतिथि शिक्षक एवं कम्प्यूटर आपरेटर रखे जाने के लिये प्राचार्य को अधिकार दिये जाये, जिससे तकनीकी एवं शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो। बैठक में उपस्थित सभी प्राचार्यों द्वारा वर्ष 2020-21 में बेहतर परीक्षा परिणाम देने एवं शाजापुर जिले को शीर्ष पर ले जाने का संकल्प लिया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नगर निगम इंजीनियर की बाइक चोरी,CCTV के आधार पर बदमाश गिरफ्तार, वीडियो देखें     |     अपराधो की समीक्षा करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा कंट्रोल रूम पर ली बैठक, DIG ने मीटिंग के दौरान दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश     |     शाजापुर जिले की तीनों विधानसभा में कांग्रेस जीतेगी, बनेगी कांग्रेस की सरकार, श्री रामवीर सिंह सिकरवार ने शुजालपुर में कांग्रेस की बैठक में कहा,हजारो लोग मौजूद     |     मां का प्यार बना बेटे का दुश्मन, छोटे बेटे ने बड़े बेटे को पीट-पीटकर की हत्या….. पुलिस ने बेटे बहु और साले को किया गिरफ्तार     |     युवा वाहन चालक शासन की योजना का लाभ लेकर खुद ट्रक के मालिक बन सकते हैं, सात वर्षों तक प्रतिमाह निश्चित आमदनी की गारंटी, मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत 24 मार्च तक पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित     |     देवास में खाद्य एवं औषधि विभाग ने मिलावट_से_मुक्ति_अभियान’’ के तहत की कार्यवाही ,विभिन्‍न फर्मो से दूध, घी एवं बटर के नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे     |     जिले में परिवहन विभाग ने चैकिंग अभियान चलाकर की चलानी कार्यवाही     |     उज्जैन पुलिस/प्रशासन, नगरनिगम व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियो के अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्यवाही लगातार जारी     |     पहली बार चारे के लिये गो-शालाओं को मिले 202 करोड़ रूपये पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने मुख्यमंत्री का आभार माना     |     बड़ी खबर , बीमार पशुओं तक पहुँचेगा अस्पताल, भोपाल में सुसज्जित की जा रही 406 पशु एंबुलेंस     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088