कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न

शाजापुर, 26 अगस्त 2020/ प्रत्येक व्यक्ति को जल उपलब्ध कराने के संबंध में कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीशा सिंह, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर, डीएफओ श्री भारत सिंह बघेल, कार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यांत्रिकी श्री व्ही.एस.चौहान, जिला सलाहकार मानव संसाधन विकास श्रीमती रश्मि शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यू.यू. भिड़े, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन, एसडीओ पीएचई श्री के.एस.डामोर, सहायक यंत्री शुजालपुर सुश्री मेघा शर्मा उपस्थित थी।

बैठक में भारत सरकार के जल-शक्ति मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) की प्रगति, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (vwsc) के पुनर्गठन, रेट्रोफिटिंग योजनाओं के अंतर्गत कार्ययोजना, आमंत्रित निविदाओं की प्रगति, स्वीकृत निविदा के अनुबंध के विषय, आगामी तैयार की जानी वाली योजनाओं, क्रियान्वयन सहायता एजेन्सी (ISA) गठन एवं समूह नलजल योजना की कार्ययोजना सहित अन्य विषय पर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में जल जीवन मिशन के उद्देश्य एवं मिशन के तहत हर घर नल से उचित गुणवत्ता का जल 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए लक्ष्य के अतिरिक्त अधिक से अधिक परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने के लिए कहा गया है। ग्रामों में पेयजल उपसमिति के गठन एवं ग्रामों की कार्य योजना समयसीमा में तैयार करने के निर्देश भी दिये गए।

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी श्री चौहान ने जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। जिला सलाहकार मानव संसाधन विकास श्रीमती शर्मा ने जल जीवन मिशन के उद्देश्य, क्रियान्वयन, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यो, जल गुणवत्ता मानकों से संबंधित विषयों की जानकारी दी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |