कलेक्टर ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 10 ग्राम पंचायतों के सरपंचो एवं ग्रामीणों से की चर्चा
शाजापुर, 25 अगस्त 2020/ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज जिले की 10 ग्राम पंचायतों बाईहेड़ा, नारायणगांव, सेमली चाचा, अलिसरिया, बाबड़ियामैना, रानीबड़ोद, जलोदा, खरसोदा, देहरीपाल तथा निवालिया के सरपंचो सहित आमजनों से चर्चा कर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही कलेक्टर श्री जैन ने मध्यान्ह भोजन, राशन वितरण, बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़के, पुल-पुलियाओं का आंकलन करने, पेयजल समस्या, स्वास्थ्य, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए उपाय आदि समस्याओं की जानकारी लेकर चर्चा की।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल ग्राम पंचायतों के सरपंचों से कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि उनके द्वारा बतायी गई समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने सभी से ग्रामों में पेयजल, वृक्षारोपण, कोविड-19 नियंत्रण, गौशाला निर्माण, आंगनवाड़ी द्वारा वितरित किये जाने वाले पोषण आहार, शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण, पशुओं का टीकाकरण एवं ग्राम में विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सरपंच अपने क्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों पर कोरोना वायरस का अटेक जल्दी होता है। अत: अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का सर्वे करा लें और पता करें कि उन्हें कोई बीमारी तो नहीं है। यदि कोई बीमारी हो तो तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र को सूचना दें। कलेक्टर ने सभी सरपंचो से वृक्षारोपण करने तथा लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को एक पौधा लगाने एवं लगाए गए पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी दें। कलेक्टर ने बताया कि सभी ग्रामों के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल-जल योजना बनायी जा रही है, जिससे ग्रामों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। सभी सरपंचों से कलेक्टर ने कहा कि खाद्यान्न पात्रता पर्चीधारी उपभोक्ताओं के आधार नम्बर पोर्टल पर दर्ज किये जाने है। जिन उपभोक्ताओं के परिवार के सदस्यों के आधार नम्बर दर्ज नहीं है, उनके आधार नम्बर दर्ज कराने में सहयोग करें।
सरपंचो ने बतायी समस्याएं
वीडियो कांफ्रेंसिंग में ग्राम पंचायत बाईहेड़ा के सरपंच ने बताया कि पंचायत भवन की किश्त नहीं मिली है, ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी भवन नहीं है। जाईहेड़ा की पुलिया भी खराब है। पेयजल की समस्या भी है। नारायणगांव के सरपंच ने बताया कि मांगलिक भवन की द्वितीय किश्त नहीं मिली है। नारायणगांव-दुपाड़ा मार्ग निर्माण कराया जाना है। सेमलीचाचा के सरपंच ने बताया कि स्वीकृत गौशाला की भूमि से अतिक्रमण हटवाना है। श्मशान घाट जाने का रास्ता, सेमली-मुरादपुरा लोंदिया मार्ग 700 मीटर छूटा है जिसे बनवाना है। ग्राम में सीसी रोड के साथ नाली नहीं है। विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत की समस्या है। अलिसरिया के सरपंच ने बताया कि पंचायत भवन की द्वितीय किश्त की राशि नहीं मिली है। सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। बाबडियामैना के सरंपच ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसल ज्यादा खराब हो गई है, जिसका सर्वे कराया जाना है। गांव में पेयजल की समस्या है। स्कूल भवन क्षतिग्रस्त स्थिति में है, जिसकी मरम्मत करायी जाना है। जंगीखेड़ा के आगंनवाड़ी भवन की द्वितीय किश्त अब तक नहीं मिली है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत गांव में 250 पौधे लगाए गए हैं। रानी बड़ोद के सरपंच ने बताया कि गांव के किसानों को 2018 का फसल बीमा की राशि नहीं मिली है। अकोदिया, सुन्दरसी-प्राथमिक स्कूल मार्ग खराब है। पेयजल की समस्या है। शासकीय भूमि को खेल मैदान के लिए आरक्षित किया जाना है। नाले में स्टॉप डेम बनवाने के लिए कहा। खेतों में हिरण के झुंड से फसलें खराब हो रही है। सोयाबीन की फसल भी खराब हो गई है। पनवाड़ी ग्रीड के कारण विद्युत की समस्या है। खरसौदा के सरपंच ने बताया कि पंचायत भवन की द्वितीय किश्त नहीं मिली है। पशु श्मशान भूमि की आवश्यकता है। गांव में ट्रांसफार्मर बदलवाना है। चौकीपुरा में पेयजल की समस्या है। देहरीपाल के सरपंच ने बताया कि सरकारी कुएं के पास डीपी लगवाना है। बंजारा गांव में नाले पर पुलिया नहीं बनी है। निवालिया के सरपंच ने बताया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन नहीं है। तीन ट्रांसफार्मर खराब होने से विद्युत समस्या है। पटवारी जोड़-निवालिया जोड़ मार्ग नहीं बना है। माध्यमिक शाला भवन जीर्णशीर्ण अवस्था में है जिसकी मरम्मत की जाना है।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर ने सभी सरपंचो से कहा कि वे अपने-अपने गांव में स्वच्छता रखें। बाढ़ के दौरान पानी खराब हो जाता है जिससे बीमारियां फैलती है। जल स्त्रोत के आसपास गंदगी न होने दें। पानी को छानकर एवं उबालकर पीये। उल्टी-दस्त होने पर तत्काल आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। बच्चों का नियमित टीकाकरण करवाएं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहें।
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री विजय सिंह चौहान, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन, जिला पंचायत से श्री आनंद राघव तिवारी भी उपस्थित थे। एनआईसी सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री मनीष खत्री, ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री बीरमसिंह सोंधिया, सहायक मैनेजर सुश्री तंजिला खान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था की।