शाजापुर, पार्वती नदी पर बने कायरी डेम को पार करते समय बाईक सहित युवक गिरा, ग्रामीणजन युवक को तलाशने में जूटे, होमगार्ड टीम पहूंच रही मौके पर ।कालापीपल पुलिस पहूची मोके पर । कालापीपल थाने के आरक्षक सूचना संकलन विवेक पुरी ने बताया कि युवक स्टॉप डेम पर बनी रेलिंग पर बाइक से निकल रहा था तभी यह हादसा हो गया मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच रही है युवक ग्राम खजूरी दादा का रहने वाला है तलाश जारी है
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :