शाजापुर, 24 अगस्त 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में 01 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक “एक मास्क अनेक जिन्दगी’’ अभियान संचालित किया गया।
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार “एक मास्क अनेक जिन्दगी’’ अभियान के तहत नगरीय निकायों द्वारा आम नागरिको को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए रोको-टोको अभियान के अंतर्गत बिना मास्क पहने लोगों को मास्क वितरित कर मास्क पहनने की सलाह दी गई। जिले की 6 नगरीय निकायों में 13 मास्क बैंक की स्थापना कर, 7340 मास्क का नि:शुल्क वितरण किया गया। जागरूकता रथ एवं सोशल मीडिया (होर्डिंग बेनर- 65, पेम्पलेट- 3440, फेसबुक, व्हाट्सएप, स्वच्छ मंज एप) के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।