VIDEO NEWS सीहोर जिले की पांच बालिकाएं मूलडाय में नहाने के दौरान डूबी, कालापीपल क्षेत्र की पार्वती नदी में तलाश जारी
सीहोर जिले के ग्राम मूलडाय कला की 5 बालिकाएं नहाने के दौरान नदी में बहि जिनकी तलाश की गई तो 2 मिल गई है एक की मौत हो चुकी एक जीवित है वही तीन की खोज जारी है उन्हें ढूंढने के लिए पार्वती नदी में सीहोर एसडीआरएफ होमगार्ड सहित सीहोर जिले की पुलिस लगी हुई है शाजापुर से भी एसडीआरएस की टीम कालापीपल पार्वती नदी क्षेत्र में रवाना हुई । मामले में कालापीपल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल सीहोर जिले का है वहां पर 3 बालिकाएं भी नही मिली हैं जिनको ढूंढा जा रहा है उन्होंने बताया कि पहली मंतशा पिता राजा उम्र 17 वर्ष के केकश पिता राजा उम्र 14 वर्ष सानिया पिता राजा उम्र 11 वर्ष मुन्नी पिता मुबारिक उम्र 16 वर्ष अफसाना उम्र 17 वर्ष निवासी सीहोर दो मिल चुकी है 3 की खोज जारी है
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :