पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रूपेश दिवेदी के मार्गदर्शन में लॉकडाउन चैकिंग के दौरान बाबा ढावे के पास सेन्टपाल स्कूल रोड पर एक संदेही व्यक्ति दिखा पूछताछ कर चेक करते उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मिली जिसमे 05 कारतूस मैगजीन में लोडेड मिले जिससे उक्त पिस्टल के वैध लायसेंस का पूछते कोई वैध लाइसेंस नही होना बताया बाद उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनोज मारू पिता हुकुम सिंह मारू जाति सरगरा 32 साल निवासी गली क्रमांक 02 मंगलनगर आगर रोड थाना चिमनगंज मंडी उज्जैन बताया ।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :