उज्जैन जिले के कायथ में बड़ा हादसा हुआ यह पर रात 3:50 की घटना हुई लगातार हो रही तेज बारिश और सड़क पर भारी पानी जमा होने के चलते उज्जैन से सटे कायथा के समीप गुजरात से उत्तरप्रेदश की यात्रा करते समय यात्री से भरी बस पलट गई। कायथा के पास हुआ हादसा , 20 से 25 लोग गांभीर घायल, घायलो को जिला अस्पताल लाया गया है, वही घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत और उपचार के दौरान एक यात्री की मौत ही चुकी है, जिसका नाम सूरज बताया जा रहा है।
कायथा के समीप लक्ष्मीपुरा में एक्सीडेंट होने से 20 से 25 व्यक्ति घायल अवस्था में सिविल हॉस्पिटल उज्जैन लेकर आए जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है उम्र लगभग 20 वर्ष यह सभी इटावा से गुजरात के लिए निकले थे सभी मजदूर है।
कायथा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत मौके पर अपनी टीम लेकर पहुंचे तुरंत वाहन की व्यवस्था करवा कर घायलों को उज्जैन सिविल हॉस्पिटल भेजा गया।