वीडियो खबर-जान जोख़िम में डालकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने बाढ़ में फंसे 100 से ज्यादा लोगों को निकलने SDERF की टीम साथ पहुंचे

शाजापुर-शहज़ाद खान ) मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत हो गए है और कई गांव पानी में पूरी तरह दुब चुके हैं. ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले का है जहाँ बीते 24 घंटे में कम से कम 103 मिलीमिटेर बारिश की वजह से पुरे ज़िले में हालत बेहाल है. जिले की कालापीपल विधानसभा के हालत तो और बदतर हैं. यहाँ की पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से पूरा इलाका जलमग्न होगया और अस्स-पास के गांव में बाढ़ जैसे हालत हो गए. वहीं जब इलाके में बाढ़ जैसे हालत की खबर मिले तो कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी मौके पर पहुंचे गए और उन्होंने 100 से ज्यादा लोगों को बचाया.

कुणाल चौधरी को खबर मिली की उनकी विधानसभा के कई गावों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आगयी है और सड़कों लोग फसे हुए है. विधायक कुणाल चौधरीको कालापीपल के ग्राम तिलियाखेड़ी में 50 लोगों की और ग्राम सुखलिया में भी कई लोगों के बाढ़ की वजह से फंसे होने की सूचना मिली. सुचना मिलने के बाद आनन-फानन में विधायक कुणाल चौधरी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर राहत दलों को बचाओ कार्यों हेतु निर्देशित किया.

बड़ी संख्या में लोगों के फंसे बाद कुणाल चौधरी से रहा नहीं गया और वह खुद SDERF की राहत टीम के साथ अपनी जान की परवाह किये बिना लाइफ सपोर्ट जैकेट पहन कर, SDERF की बोत में बैठ गए इसके बाद कुणाल चौधरी तकरीबन 5 घंटे तक लोगों को बाढ़ से बहार निकल के लिए रहत और बचाव कार्य में जुटे रहे.

इतना ही नहीं कुणाल चौधरी ने मौके पर प्रशासनिक अमले को बुलाकर लोगों के रहत-बचाव कार्य के लिए चर्चा करते हुए उन्हें कई निर्देश दिए. इस दौरान कुणाल चौधरी ने कालापीपल के गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और साथ ही लोगों से यह भी जाना की कहीं कोई बाढ़ के पानी में कहीं फसा हुआ तो नहीं हैं.

वहीं विधायक कुणाल चौधरी ने विधानसभा के सभी गांवों में यह संदेश भी पंहुचा कि अगर कहीं पर भी कोई भी व्यक्ति बाढ़ के फास जाये या किसी को सुचना मिले तो तुरंत विधायक कुणाल चौधरी से संपर्क करे. कुणाल चौधरी ने इस दौरान कहा कि कालापीपल के सभी लोग उनके परिवार की तरह हैं. उन्होंने ने कहा परिवार जन घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है, आपका भाई-आपका बेटा हर संकट में आपके साथ खड़ा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बलूचिस्तान में विस्फोट, 34 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल     |     प्रदूषण के खिलाफ जंग में दिल्ली एक बार फिर से तैयार, CM केजरीवाल ने जारी किया ‘विंटर एक्शन प्लान’     |     झांसी के छात्र राजौरी में पिटे तो यूपी में कश्मीरी स्टूडेंट्स पर टूट पर लड़के, नवोदय स्कूल में जमकर हुआ बवाल     |     टीवी पर राजनीतिक टॉक शो में भिड़े दो बड़े दिग्गज नेता, एक-दूसरे को जमकर मारे थप्पड़     |     उपचार में लापरवाही से छात्रा की मौत, शव बाहर फेंकने पर अस्पताल ‘सील’….पंजीकरण रद्द     |     शातिर चोर गैंग का हुआ पर्दाफाश, आरोपियों के पास से जब्त किए 18 मोटरसाइकिल, ऐसे दे रहे थे वारदात को अंजाम     |     इंदौर में धर्म परिवर्तन का मामला, लॉ की छात्रा को धमकाया, अब इतनें लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज, यहां पढ़ें पूरा मामला     |     युवती ने देर रात बीच सड़क पर युवक को पीटा, मार-मारकर फाड़ डाले…, बाइक रोककर नजारा देखते रहे लोग     |     आगामी चुनाव के मद्दे नजर अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 24 देशी कट्टे सहित 1 पिस्तौल किए बरामद, जताई ये आशंका     |     पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने 14 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088