जिला जेल में ट्री-गार्ड उपलब्ध है मांग के आधार पर सप्लाय किये जायेंगे एक ट्री-गार्ड की कीमत 700 रूपये
शाजापुर, 21 अगस्त 2020/ जेल उपअधीक्षक श्री जी.एस. गौतम ने बताया कि जिला जेल में बंदियों द्वारा 7 फिट लम्बाई वाले जीआई तार से ट्री-गार्ड का निर्माण किया जाता है। इस ट्री-गार्ड की कीमत 700 रूपये है। इन ट्री-गार्ड की सप्लाय मांग के आधार पर की जायेगी। श्री गौतम ने सभी से अनुरोध किया है कि जिला जेल में परिरूद्ध बंदियों के कौशल विकास में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें शासन की योजना के तहत पारिश्रमिक योजना का लाभ देने के लिए ट्री-गार्ड क्रय करें। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर से भी अनुरोध किया है कि वर्षा काल में किये जा रहे वृक्षारोपण में पौधों की सुरक्षा के लिए विभिन्न विभागों से ट्री-गार्ड क्रय कराएं। श्री गौतम ने बताया कि ट्री-गार्ड का निर्माण ऑर्डर पर किया जायेगा।