स्वच्छता सर्वेक्षण रेटिंग में शाजापुर नगर पालिका देश में 41 में नंबर पर और प्रदेश में टॉप टेन में आई शहर में खुशी की लहर

शाजापुर- शहर वासियों का सहयोग नगर पालिका की मेहनत स्वच्छता सर्वेक्षण के मानकों की कसौटी पर हर तरह से खरा उतरने का प्रयास आखिर रंग लाया परिणाम ऐसा रहा कि शहरवासी गर्व महसूस कर सके क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश के स्वच्छता शहरों की सूची में 50हजार से 1लाख की आबादी वाले पश्चिम क्षेत्र के शहरों में शाजापुर ने गत वर्ष की रैकिंग से सीधे 283 पायदान की छलांग लगाई है और देश में 41 वां स्थान प्राप्त कर लिया है वहीं प्रदेश के स्वच्छता शहरों की सूची में भी शाजापुर को दसवां स्थान मिला है स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणाम गुरुवार को जारी किए गए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जारी किए गए परिणाम में शाजापुर शहर को देश में 41 वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में शाजापुर को देश में 324 स्थान मिला था में सर्वेक्षण के हर पहलू को पूरी तरह से ध्यान में रखकर की गई मेहनत से शाजापुर की रैंकिंग बड़ी है। प्रदेश की सूची की बात की जाए तो 50हजार से 1लाख तक की आबादी वाले शहरों में शाजापुर का स्थान प्रदेश में 10 वा रहा इस मामले में सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित
ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम ने दो बार शहर में आकर निरीक्षण किया था इसके आधार पर नंबर दिए गए हालांकि जनवरी-फरवरी में टीम ने सर्वे के आधार पर शाजापुर को देश में 17वें स्थान पर पहुंचा दिया था लेकिन इसके बाद स्टार रेटिंग वाली टीम का शहर में दौरा नहीं हो पाया क्योंकि कोरोना के संक्रमण के चलते टीम यहां नहीं पहुंच पाई ऐसे में शहर को 300 अंक नहीं मिल पाए सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया की यदि स्टार रेटिंग की टीम का सर्वे हो जाता तो शाजापुर देश में टॉप 5 शहरों की सूची में शामिल हो जाता मामले में सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित ने यह भी कहा कि हम आगे और मेहनत करेंगे उन्होंने सभी शहर वासियों का आभार माना साथ ही उन्होंने बताया कि हमारी टीम बधाई के पात्र हैं जिन्होंने दिन रात मेहनत की है और आगे भी कर रहे हैं ।

इस मामले में शाजापुर नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती शीतल क्षितिजभट्ट

ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में शहर को देश में 41 वि और प्रदेश में 10 स्थान मिलने पर सभी शहर वासियों का आभार उन्होंने कहा कि समस्त शहरवासियों के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है आज शहर के लोगों की वजह से शहर का मान पूरे देश में और पूरे प्रदेश में ऊंचा हुआ है उन्होंने कहा कि शाजापुर की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी शाजापुर वासियों को बधाई दी है उन्होंने कहा कि हमें यहीं पर नहीं रुकना है अब हम सभी यह संकल्प लें कि आने वाले सर्वेक्षण में शाजापुर को देश की टॉप सूची में स्थान देंगे।

इसलिए शाजापुर ने फहराया परचम-
शाजापुर नगर पालिका क्षेत्र की बात की जाए तो शहर में सबसे प्रमुख रूप से डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था बेहतर हुई। टेस्टिंग ग्राउंड पर कचरे से खाद का निर्माण किया गया ।कचरे को अलग अलग किए जाने ।शहर के मल को एकत्रित करके खाद का निर्माण करने का काम । टचिंग ग्राउंड के समीप गार्डन का निर्माण। शुरू करने जैसे कार्यों के चलते शाजापुर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में परचम लहराया

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने गुरुग्राम में स्व. श्री झा के परिजनों को बंधाया ढाँढस     |     तीन संकुल प्राचार्यो की एक-एक वेतन वृद्धि तथा दो संकुल प्राचार्यों के प्रभार बदलने के दिए निर्देश रोकने के निर्देश     |     Dewas कलेक्टर श्री गुप्ता ने आरोपी वसीम कुरैशी पर की रासुका की कार्यवाही     |     Ujjain पुलिस ने किया सैंट पॉल स्कूल के सामने युवक की गला रेतकर हत्या करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार। 04 घंटो के भीतर किया घटना में शामिल तीनों आरोपियों को जिला देवास से राउंड अप, पुराने विवाद के चलते की गई थी हत्या     |     राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में उज्जैन संभाग द्वितीय स्थान पर, राजस्व के प्रकरणों का निराकरण करने में यह कोशिश की जाये कि जिलों में जीरो टॉलरेंस रहे     |     उज्जैन में लगभग 1 लाख पौधे लगाये जायेंगे,वृहद पौधारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित, हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जायेगा     |     नीमच जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक दिन में रौपे गए 50 हजार से अधिक पौधे     |     कालापीपल पॉनखेड़ी जल शोधन संयंत्र पुनः प्रारंभ     |     ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन के लिए शाजापुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायतों में पुन: शिविर लगेंगे     |     राजस्व अधिकारी, नक्शा तरमीम के कार्य को प्राथमिकता दें- कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व महा अभियान के तहत लगाए गए शिविरों के निरीक्षण पर कहा,ग्रामीणों से की मुलाकात, पौधरोपण किया     |