शाजापुर, 20 अगस्त 2020/ राज्य शासन के निर्देशानुसार 20 अगस्त 2020 को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रातः 11.00 बजे सद्भावना की प्रतिज्ञा दिलाई गई। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सद्भावना दिवस पर आज प्रात: 11.00 बजे कार्यालय के सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियो को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलाई।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :