उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला अजब-गजब मामला सामने आया है. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई. नाराज पत्नी ने पहले पति का प्राइवेट पार्ट धारधार हथियार से काट डाला. फिर खुद तेजाब पी गई. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इस बीच महिला का भाई सामने आया. उसने कुछ और ही कहानी पुलिस को बताई.
मामला असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गंभीर हालत में दोनों को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना 21 मई की रात की है. जब पति-पत्नी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने खौफनाक कदम उठा लिया. इसके बाद महिला ने खुद को नुकसान पहुंचाते हुए तेजाब का सेवन कर लिया. छह दिन बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया.