झारखंड: सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़… जवानों ने मार गिराया 5 लाख का इनामी नक्सली, एक को दबोचा
नक्सली मुक्त झारखंड बनने के उद्देश्य से लगातार झारखंड पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त रूप से बड़े अभियान चला रहे हैं. इसी के बीच झारखंड के लातेहार जिले में फिर एक बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस बार मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 लाख के इनामी सब-जोनल नक्सली कमांडर मनीष यादव को जवानों ने ढेर कर दिया. साथ ही इसी मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 10 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली कुंदन खरवार को भी गिरफ्तार कर लिया है.
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान सर्च अभियान के क्रम में 2 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की हैं. सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की यह घटना हुई है. वहां झारखंड के लातेहार जिला में महुआडार थाना क्षेत्र के क्ररमखाड़ और दोना के बीच गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर सुरक्षा बलों की ओर से जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा था.