शाम को आनी थी बारात, घर में पूरी थी तैयारी; तभी दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड… दूल्हे ने पीट लिया माथा

बिहार के कैमूर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवती की शाम को बारात आनी थी. घर परिवार के लोग बारात के स्वागत की तैयारी में जुटे थे. इसी बीच खबर आई कि दुल्हन ही लापता है. इस खबर से परिवार में हड़कंप मच गया. उधर, दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर के लिए निकलने को तैयार था. इतने में दुल्हन के घर से यह खबर आई गई. इसके बाद दूल्हे ने भी माथा पीट लिया.

इस घटना के संबंध में दुल्हन के पिता ने पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र में हाटा शहर के एक मुहल्ले की है. पुलिस के मुताबिक यह रहने वाली एक परिवार में शनिवार को बेटी की शादी थी. इसके लिए पूरा परिवार काफी समय से तैयारी में जुटा था. युवती के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की मर्जी से खरीदारी कराई और बाकी तैयारियां भी पूरी करा ली.

दुल्हन के पिता ने दूल्हे को दी जानकारी

शनिवार की दोपहर में परिवार के लोग बारात के स्वागत की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पता चला कि काफी देर से उनकी बेटी नहीं दिख रही है. काफी खोजबीन की गई, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला. पता चला कि युवती घर से भाग गई है. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी. परिवार के सामने अब सबसे बड़ी समस्या ये थी कि यह खबर दूल्हे को कैसे दी जाए. काफी सोच विचार के बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हे के पिता को फोन किया और घटना की जानकारी दी.

सर्विलांस के जरिए लड़की को तलाश रही पुलिस

उस समय तक दूल्हा भी बारात लेकर निकलने को तैयार था. बाराती भी दरवाजे पर आ गए थे. ऐसे में इस खबर से दूल्हे के घर पर भी हड़कंप मच गया. चैनपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार के मुताबिक युवती के पिता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने युवती की तलाश के लिए मैन्युअल सर्विलांस के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद ले रही है. हालांकि अभी तक युवती की कोई खबर नहीं मिली है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में हादसा, AC में ब्लास्ट से फ्लैट में भड़की आग… 8 साल की बच्ची ने कैसे बचाई बहन की जान?     |     कर्नाटक-गोवा में बारिश ने मचाई तबाही, दिल्ली-UP में आज बदलेगा मौसम; जानें इन 10 राज्यों का हाल     |     नक्सली बसवराजू के अंतिम संस्कार पर विवाद, क्या छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश को किया दरकिनार?     |     प्राच्यविद्यापीठ शोध संस्थान पर विश्वरत्न सागर सुरीश्वर जी महाराज साहब का आगमन     |     मक्सी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी गया डीजल व विद्युत ट्रांसफार्मर आईल जब्त कर आरोपियों को किया गिरफ्तार*     |     MP में भीषण सड़क हादसा, बिहार SOG की गाड़ी पलटी, दो जवानों की दर्दनाक मौत, चार घायल     |     गाय को करंट लगा, बचाने गए किसान की भी हुई मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम     |     ‘बीजेपी को तब कर नहीं हरा सकते जब तक एकजुट नहीं होंगे’ जीतू पटवारी ने कटनी में फूंका जोश     |     महाकाल मंदिर में महिला श्रद्धालु से अभद्रता, रोते हुए बयां किया दर्द; बोली- दर्शन नहीं करने दिया     |     अनोखा घोटाला! ‘मृतकों’ को बांट दिया चना-मसूर बीज, ढूंढे नहीं मिले रहे 295 किसान; EOW कर रही जांच     |