मैहर में दिखा संस्कारी चोर! माथे पर तिलक लगाकर मंदिर पहुंचा, फिर चुरा ले गया भगवान के चरणों में रखा दान

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चोर ने मुकुंदपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में चोरी की. चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर ने जगन्नाथ मंदिर में अनोखे अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जगन्नाथ मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोर ने दूसरे भक्तों की तरह तिलक लगाकर वहां पर पहुंचा. उसके बाद बड़े आराम से चोर दूसरे भक्तों की तरह जमीन पर बैठा.

चोर को देखकर लगा की वो मंदिर में भगवान की पूजा कर रहा है, लेकिन चोर यहां पूजा करने नहीं, बल्कि चोरी करने आया था. वो बड़े ही आराम से भगवान के चरणों में रखे रूपये लेकर फरार हो गया. मंदिर में सफाई करने वाली महिला कर्मचारी शांति रजक ने बताया कि मंदिर में चोरी उस समय हुई, जब पुजारी विश्राम कर रहे थे. चोर ने पूरी योजना बनाकर ये चोरी की.

चोरी के बाद लोगों में डर

महिला कर्मचारी शांति रजक ने बताया कि पहले चोर मंदिर में पूरे संस्कार के साथ आया. माथे पर तिलक लगाया. फिर चोर अष्टधातु की थाल में रखी को लेकर फरार हो गया. वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोग डर और सहम गए है. क्योंकि मंदिर में पुरानी धातुओं की मूर्तियां हैं. वहीं इस तरह से दिनदहाड़े चोरी की घटना होना कहीं न कहीं ये बताता है कि चोर यहां कितने बेफौक हैं. साथ ही इस तरह मदिर में चोरी का होना वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है.

मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर सिर झुकाए और तिलक लगाए हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर लोग चोर और उसके चोरी करने के इस अंदाज की चर्चा कर रहे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

महामांगलिक के लिए जैनाचार्य का नगर में हुआ भव्य मंगल प्रवेश     |     मैहर में दिखा संस्कारी चोर! माथे पर तिलक लगाकर मंदिर पहुंचा, फिर चुरा ले गया भगवान के चरणों में रखा दान     |     रेप पीड़िता हुई प्रेग्नेंट तो कोर्ट से बोली- मैं अबॉर्शन नहीं करवाऊंगी… जज ने सुनाया ये फैसला     |     बनियान-लुंगी पहन खड़े थे अंकल, पीछे से आया सांड… सींग पर उठाकर ऐसा पटका, Video वायरल     |     भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे साइकिलिंग रैली का आयोजन     |     खंडवा में कुएं की खुदाई के दौरान मट्टी धंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत     |     स्कूलों ने भेजे ही नहीं 10वीं-12वीं प्रोजेक्ट और प्रेक्टिकल परीक्षा के नंबर, कई स्टूडेंट हुए फेल     |     भाजपा की विजय शाह पर नरमी, क्योंकि मध्य प्रदेश में आदिवासी चेहरों की कमी     |     इंदौर में फिर एक हिंदू युवती बनी लव जिहाद का शिकार, नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म     |     रीवा में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत     |