सहारनपुर में सपा की महिला नेता से छेड़छाड़! अखिलेश यादव के करीबी पर आरोप, बोली- मुझे जान से मार देना चाहता है…

समाजवादी पार्टी में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रही. सहारनपुर की रहने वाली सपा नेता और पूर्व में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव रहीं एक महिला नेता ने अपनी ही पार्टी के नेता उमंग जैन मित्तल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. कहा कि विरोध करने पर उमंग जैन मित्तल ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि उमंग जैन मित्तल अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं. मामला सामने आने के बाद सहारनपुर में हड़कंप मच गया है.

खुद सपा के ही नेताओं ने उमंग जैन मित्तल की निंदा की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सपा की महिला विंग में राष्ट्रीय महासचिव रहीं पीड़िता शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनकपुरी थाने पहुंची थीं. उन्होंने उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता उमंग जैन मित्तल पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि वह कई दिनों से उनके साथ छेड़खानी कर रहे हैं. यही नहीं, उमंग ने उनके लिए कई बार आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और गाली गलौज की.

गाड़ी में टक्कर मारने का आरोप

उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पार्टी फोरम में शिकायत की और कई गणमान्य नेताओं को अवगत कराया. बावजूद इसके उमंग जैन मित्तल उनके साथ लगातार अभद्रता करता रहा. पीड़िता के मुताबिक शनिवार को ही वह पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रही थीं. इस दौरान पार्टी नेताओं के काफिले में शामिल उमंग जैन मित्तल ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उमंग ने उनकी हत्या की भी कोशिश की. पुलिस को दिए शिकायत में पीड़ित सपा नेता ने उमंग जैन मित्तल से अपनी जान का खतरा बताया है.

उमंग जैन मित्तल ने दी सफाई

उन्होंने पुलिस से इस संबंध में तत्काल मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उधर, इस घटना को लेकर सपा नेता उमंग जैन मित्तल ने सफाई दी है. कहा कि पीड़िता उनकी छोटी बहन जैसी हैं. कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. जिस जगह को शिकायत में घटनास्थल बताया गया है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इन्हें चेक कराने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उधर, पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मैहर में दिखा संस्कारी चोर! माथे पर तिलक लगाकर मंदिर पहुंचा, फिर चुरा ले गया भगवान के चरणों में रखा दान     |     रेप पीड़िता हुई प्रेग्नेंट तो कोर्ट से बोली- मैं अबॉर्शन नहीं करवाऊंगी… जज ने सुनाया ये फैसला     |     बनियान-लुंगी पहन खड़े थे अंकल, पीछे से आया सांड… सींग पर उठाकर ऐसा पटका, Video वायरल     |     भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा फिटनेस के प्रति जागरूकता लाने मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे साइकिलिंग रैली का आयोजन     |     खंडवा में कुएं की खुदाई के दौरान मट्टी धंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत     |     स्कूलों ने भेजे ही नहीं 10वीं-12वीं प्रोजेक्ट और प्रेक्टिकल परीक्षा के नंबर, कई स्टूडेंट हुए फेल     |     भाजपा की विजय शाह पर नरमी, क्योंकि मध्य प्रदेश में आदिवासी चेहरों की कमी     |     इंदौर में फिर एक हिंदू युवती बनी लव जिहाद का शिकार, नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म     |     रीवा में दर्दनाक हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत     |     ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई : CM मोहन यादव     |