खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक सनसनी वारदात सामने आई है, जहां घर में सो रहे युवक को आधी रात को गोली मार दी गई युवक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। दरअसल घटना जिले के पंधाना थाना की बोरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बोरगांव बुजुर्ग की बताई जा रही है।शुक्रवार- शनिवार की रात करीब 3:30 बजे अमीन पिता खलील खान निवासी मस्जिद के पास अपने घर में परिवार के साथ सोया हुआ था।आरोपी ने घर में घुसकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है।
परिजन को पटाखा फूटने जैसी आवाज आई तो वह नींद से जागे इस दौरान खलील के कान और सर के पास से खून बह रहा था कुछ ही दूरी पर गोली का खाली खोखा मिला है। परिजन खलील को घायल अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बोरगांव पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची।
गोली का खोल जब्त कर मामले की जांच शुरू की गई है। मृतक खलील बोरगांव के बाजार में फल का ठेला लगाकर व्यापार करता था उसके चार बच्चे हैं और पत्नी भी है। फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल पाया है।