धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अमलतासपुरम के पास एक ऐसी घटना सामने आई जहां पर मधुमक्खियों ने बनियापारा निवासी मुरली चावला, उम्र 34 वर्ष को काट लिया। जिससे मुरली चावला को जिले के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां पर युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक मुरली चावला अपने दोस्तों के साथ 22 मई की सुबह पार्टी मनाने के लिए कहकर घर से निकला हुआ था।
जब मुरली घर नहीं पहुंचा तो उसके भाई मुकेश ने लोगों से पूछताछ की तभी उन्हें खबर लगी की मुरली चावला को अमलतासपुरम के पास मधुमक्खियों ने 15 से 16 जगह पर काट लिया है और इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया है यह भी बताया गया कि युवक को कार्डियक अरेस्ट आया है।
जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक मुरली को धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।