इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बारिश से पहले नगर निगम के अमले ने जर्जर भवनों की सूची तैयार कर ली है और इसी के तहत जोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 55 के अंतर्गत सरवटे बस स्टैंड पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें किराएदार रह रहे थे, इंदौर सरवटे बस स्टैंड स्थित जोन क्रमांक 11 के भवन अधिकारी गीतेश तिवारी द्वारा बताया गया की बारिश से पहले दुर्घटना की रोकथाम के लिए लगातार जर्जर भवनों को चिन्हित किया गया है और 15 दिन पहले इन तमाम भवन मालिकों को नोटिस जारी किया गया था।
जिसके बाद शनिवार को सरवटे बस स्टैंड स्थित 60 वर्ष पुराने एक जर्जर भवन पर कार्रवाई की गई है। उनके द्वारा बताया गया कि बारिश के मौसम में जर्जर भवन गिरने का अंदेशा बना रहता है। जिसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई लगातार जारी है और अभी तक करीबन 15 के करीब ऐसे भवनों को चिन्हित किया गया है।
जिन्हें लगातार नोटिस जारी किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में और भी कई कार्यवाही इस तरह की जाएंगी ताकि बारिश से पहले जो जर्जर भवन हैं उन्हें पूरी तरह से हटा दिया जाए और किसी तरह की दुर्घटना ना हो।