उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पांच दिन के अंदर ही एक शादी टूट गई, वो भी सिर्फ दूल्हे की अजीबोगरीब हरकत के कारण. मामला कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां सुहागरात पर दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दी. दुल्हन को चक्कर आने लगे और उसकी तबीयत बिगड़ गई. अगले दिन सच पता चलने पर दुल्हन इस कदर नाराज हो गई कि उसने थाने में तहरीर दे डाली.
इसे लेकर घंटों चली पंचायत के बाद आखिरकार शादी टूट गई. अब ये मामला क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है. वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 15 मई को मिर्जापुर के कछवां के एक गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के पांच दिन बाद ही दूल्हे ने दुल्हन को कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दी.