सुहागरात पर दूल्हे ने दुल्हन को पिला दी ऐसी चीज, 5 दिन में ही टूट गई शादी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में पांच दिन के अंदर ही एक शादी टूट गई, वो भी सिर्फ दूल्हे की अजीबोगरीब हरकत के कारण. मामला कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां सुहागरात पर दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दी. दुल्हन को चक्कर आने लगे और उसकी तबीयत बिगड़ गई. अगले दिन सच पता चलने पर दुल्हन इस कदर नाराज हो गई कि उसने थाने में तहरीर दे डाली.

इसे लेकर घंटों चली पंचायत के बाद आखिरकार शादी टूट गई. अब ये मामला क्षेत्र में सुर्खियों में बना हुआ है. वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 15 मई को मिर्जापुर के कछवां के एक गांव के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के पांच दिन बाद ही दूल्हे ने दुल्हन को कोल्ड ड्रिंक में बीयर और ठंडई में भांग मिलाकर पिला दी.

सच पता चलने पर यह बात दुल्हन नागवार गुजरी. गुरुवार को उसने मायके वालों को आपबीती सुनाईय मायके पक्ष के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे और उसे लेकर अपने घर चले आए. कपसेठी थाने में दुल्हन ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहां की पुलिस ने कछवां का मामला बताकर वापस भेज दिया. तब दुल्हन अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को कछवां थाने पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुला लिया. घंटों की पंचायत के बाद फिर शादी टूट गई. थानाध्यक्ष कछवां रणविजय सिंह ने बताया- दुल्हन के आरोप के आधार पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. पत्नी अपने पति के साथ रहने के लिए राजी नहीं थी.

दुल्हन ने लगा दिया दूल्हे को चूना

उधर, बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के चंदी फाजिल नगला गांव नई नवेली दुल्हन ने घर में कदम रखा तो खुशियों की बहार थी. लेकिन किसी को क्या पता था कि ये बहार एक तूफान से पहले की खुशी है. दरअसल, दुल्हन शादी की दूसरी ही रात दूल्हे को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर घर में रखे जेवर, नकदी और कीमती कपड़े समेट कर फरार हो गई. पीड़ित परिजनों ने जब होश संभाला तो पुलिस से गुहार लगाई. साथ ही दो रिश्तेदारों पर शक जताया कि उन्होंने ही दुल्हन को भागने में मदद की. गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

विकास कार्यों-रोजगार के लिए लहार क्षेत्र में स्थापित करेंगे नया औद्योगिक केंद्र: CM मोहन यादव     |     खंडवा में आधी रात को घर में घुसकर फल व्यापारी की कनपटी पर मारी गोली, फैली सनसनी..     |     दोस्तों के साथ पार्टी करने निकले युवक पर मधुमक्खियों ने किया हमला, हुई मौत     |     नदी में नहा रहे युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, पैर को जबड़े में जकड़ा, साथियों की सूझ-बूझ से बची जान     |     धमतरी में खेत में फसल देखने गए किसान को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत     |     इंदौर में कोरोना की दस्तक, दो नए मरीज आए सामने, एक मरीज की केरल से ट्रैवल हिस्ट्री     |     इंदौर में बारिश से पहले नगर निगम ने सूची की तैयार, जर्जर भवनों पर बड़ी कार्रवाई     |     लड़कियों को फंसाते थे प्रेम जाल में, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल… 7 आरोपी गिरफ्तार     |     रमेश की 29 बार, द्रौपदी बाई की 28 बार मौत… MP के 11 करोड़ वाले स्नेक स्कैम में खुलती जा रही परतें, जानें पूरी कहानी     |     दोस्त की MBBS की डिग्री पर पेंटर बना डॉक्टर, करता रहा इलाज… एक मरीज की मौत से हुआ भंडाफोड़     |