मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग स्थित बेगम बाग कॉलोनी से आज सुबह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसकी जानकारी जैसे ही एक समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. इससे कुछ देर के लिए महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग बाधित रहा. हालांकि, बाद में अधिकारियों के समझाने के बाद लोग मान गए.
उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि हरिफाटक ओवर ब्रिज से महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग के बीच बेगमबाग कॉलोनी है. लगभग डेढ़ वर्षो पहले इस मार्ग पर 28 ऐसी प्रॉपर्टी को चिन्हित किया गया था, जिस पर लीज की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था. कुछ लोगों ने बिना परमिशन के दो संपत्तियों को एक कर निर्माण कर लिया गया था तो कुछ संपत्तियों ऐसी भी थीं, जिन्हें रेसीडेंशियल उपयोग के लिए दिया गया था, लेकिन इसका उपयोग व्यावसायिक तौर पर किया जा रहा था. इन