मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नगर क्षेत्र में एक युवक के अपहरण और हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मृतक की पहचान लालू अर्जुन यादव के रूप में हुई है, जिसका शव बिल्किसगंज इलाके में एक बॉक्स में छिपाकर फेंका गया था. मृतक की बहन का आरोप है कि बात करने के लिए मिलने बुलाया और मार दिया.
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले लालू यादव अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने कमला नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस बीच पुलिस जांच में जुटी थी. जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है, जिसमें तीन युवक एक संदिग्ध बॉक्स ले जाते दिखाई दे रहे हैं. इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया गया.